बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप कुल मिलाकर 74,573.63 करोड़ रुपये बढ़ गया। HDFC Bank सबसे ज्यादा फायदे में रहा। पिछले सप्ताह, BSE सेंसेक्स 780.71 अंक या 0.97 प्रतिशत चढ़ा। NSE निफ्टी 239.55 अंक या 0.97 प्रतिशत बढ़ा। HDFC Bank, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में बढ़ोतरी दर्ज की गई। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और इंफोसिस के मार्केट कैप में गिरावट आई।
HDFC Bank का मार्केट कैप 30,106.28 करोड़ रुपये बढ़कर 14,81,889.57 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह LIC का मार्केट कैप 20,587.87 करोड़ रुपये बढ़कर 5,72,507.17 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 9,276.77 करोड़ रुपये बढ़कर 8,00,340.70 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 7,859.38 करोड़ रुपये बढ़कर 5,97,806.50 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 3,108.17 करोड़ रुपये बढ़कर 9,75,115.85 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 2,893.45 करोड़ रुपये बढ़कर 6,15,808.18 करोड़ रुपये और TCS का मार्केट कैप 741.71 करोड़ रुपये बढ़कर 10,50,023.27 करोड़ रुपये हो गया।
बाकी 3 कंपनियों को कितना नुकसान
दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 19,351.44 करोड़ रुपये घटकर 18,45,084.98 करोड़ रुपये रह गया। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 12,031.45 करोड़ रुपये घटकर 10,80,891.08 करोड़ रुपये और इंफोसिस का मार्केट कैप 850.32 करोड़ रुपये घटकर 6,00,954.93 करोड़ रुपये पर आ गया। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज मोस्ट वैल्यूएबल कंपनी बनी हुई है। इसके बाद HDFC Bank, भारती एयरटेल, TCS, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और LIC हैं।
इस सप्ताह लिस्ट होने वाली कंपनियां
नए सप्ताह में 6 अक्टूबर को मेनबोर्ड सेगमेंट में BSE, NSE पर Pace Digitek लिस्ट होने वाली है। इसी दिन BSE SME पर Bhavik Enterprises, Ameenji Rubber, M P K Steels, Rukmani Devi Garg Agro Impex और KVS Castings अपनी शुरुआत करेगी। इसी दिन NSE SME पर Manas Polymers के शेयर लिस्ट होंगे। 7 अक्टूबर को BSE, NSE पर Fabtech Technologies और Glottis के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे। इसी दिन BSE SME पर Dhillon Freight Carrier, Om Metallogic, Sodhani Capital और NSE SME पर Suba Hotels, Vijaypd Ceutical की लिस्टिंग होने की उम्मीद है।
8 अक्टूबर को BSE, NSE पर Om Freight Forwarders, Advance Agrolife की लिस्टिंग होगी। BSE SME पर Chiraharit, Sunsky Logistics, Infinity Infoway, Valplast Technologies और Zelio E-Mobility के शेयर लिस्ट होंगे। वहीं NSE SME पर Munish Forge और B.A.G.Convergence लिस्ट होंगी। 9 अक्टूबर को BSE SME पर DSM Fresh Foods अपनी शुरुआत करेगी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।