Credit Cards

Vedanta ने फिर बढ़ाई डीमर्जर के लिए डेडलाइन, कौन से कारण रोक रहे राह

Vedanta Demerger: कंपनी तेल और गैस, जिंक, सीसा, चांदी, तांबा, स्टील और एल्यूमीनियम जैसे सेक्टर्स में ऑपरेशनल है। वेदांता की पेरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज की सीईओ देशनी नायडू उम्मीद जता चुकी हैं कि वेदांता लिमिटेड का डीमर्जर चालू वित्त वर्ष 2025-26 में पूरा हो जाएगा

अपडेटेड Oct 05, 2025 पर 8:34 AM
Story continues below Advertisement
NCLT ने पिछले महीने वेदांता के डीमर्जर प्रपोजल पर सुनवाई 8 अक्टूबर तक के लिए टाल दी थी।

Vedanta Demerger: अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड ने अपने डीमर्जर के लिए डेडलाइन को मार्च 2026 के आखिर तक बढ़ा दिया है। कंपनी का कहना है कि डीमर्जर पर नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) और सरकारी अधिकारियों से मंजूरी अभी भी पेंडिंग हैं। इससे पहले डेडलाइन 31 मार्च, 2025 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2025 कर दी गई थी। डीमर्जर के प्रपोजल को मंजूरी मिलने से कंपनी के विभिन्न बिजनेस वर्टिकल्स के अलग-अलग एंटिटी बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।

वेदांता ने इस सप्ताह एक फाइलिंग में कहा, "प्लान की पूर्व शर्तें पूरी होने की प्रक्रिया में हैं। इन शर्तों में NCLT, मुंबई बेंच की मंजूरी और कुछ सरकारी अधिकारियों से मंजूरी शामिल हैं। इसलिए कंपनी के बोर्ड और रिजल्टिंग कंपनियों ने... पूर्व शर्तों को पूरा करने की डेडलाइन 30 सितंबर, 2025 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2026 करने का फैसला किया है।"

कितने हिस्सों में बंटने वाला है बिजनेस


वेदांता ने पहले कहा था कि डीमर्जर के बाद उसके मौजूदा कारोबारों को 6 स्वतंत्र कंपनियों- वेदांता एल्यूमीनियम, वेदांता ऑयल एंड गैस, वेदांता पावर, वेदांता स्टील एंड फेरस मैटेरियल्स, वेदांता बेस मेटल्स और वेदांता लिमिटेड में बांटा जाएगा। हालांकि, बाद में कंपनी ने प्लान में बदलाव किया और बेस मेटल अंडरटेकिंग को पेरेंट कंपनी के अंदर ही रखने का फैसला किया।

Vedanta Shares: वेदांता का सितंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन, एल्युमिना और एल्युमिनियम का रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा उत्पादन

वेदांता लिमिटेड की पेरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज की सीईओ देशनी नायडू उम्मीद जता चुकी हैं कि वेदांता लिमिटेड का डीमर्जर चालू वित्त वर्ष 2025-26 में पूरा हो जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फिलहाल उनका फोकस कंपनी की रीस्ट्रक्चरिंग पर है। NCLT ने पिछले महीने वेदांता के डीमर्जर प्रपोजल पर सुनवाई 8 अक्टूबर तक के लिए टाल दी थी। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने जरूरी खुलासे के अभाव का हवाला देते हुए इस प्लान पर आपत्ति जताई थी।

Vedanta का मार्केट कैप 1.84 लाख करोड़

वेदांता का बिजनेस भारत, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, लाइबेरिया, यूएई, सऊदी अरब, कोरिया, ताइवान और जापान में फैला हुआ है। यह तेल और गैस, जिंक, सीसा, चांदी, तांबा, स्टील और एल्यूमीनियम जैसे सेक्टर्स में ऑपरेशनल है। कंपनी का मार्केट कैप 1.84 लाख करोड़ रुपये है। वेदांता का शेयर शुक्रवार, 3 अक्टूबर को BSE पर 470.80 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 56.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।