शार्क टैंक इंडिया में जज के तौर पर दिख चुकी नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के शेयर में 6 अक्टूबर को दिन में 8 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर कीमत 1448 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार खत्म होने पर शेयर 7 प्रतिशत बढ़त के साथ 1434.50 रुपये पर सेटल हुआ।
Emcure Pharma ने शुक्रवार, 3 अक्टूबर को शेयर बाजारों को बताया था कि उसने सब्सिडियरी जुवेंटस हेल्थकेयर लिमिटेड में इंडीविजुअल शेयरहोल्डर्स से 4,095,180 शेयर या 20.42 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। यह डील 724.90 करोड़ रुपये की रही।
अब जुवेंटस, एमक्योर फार्मा के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी बन गई है। इस खरीद को एमक्योर फार्मा के बोर्ड ने जून 2025 में मंजूरी दी थी। इस डील से पहले कंपनी की जुवेंटस में 79.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। नई डील के बाद एमक्योर फार्मा के शेयरों में खरीद बढ़ी।
एमक्योर फार्मा के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में 30 जून 2025 तक प्रमोटर्स के पास 77.91 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी जुलाई 2024 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। इसका 1,952.03 करोड़ रुपये का IPO 67.87 गुना भरा था। मार्केट कैप 27100 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
नमिता थापर कंपनी में होल टाइम डायरेक्टर हैं। शेयर 3 महीनों में 45 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 12 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। एमक्योर फार्मा ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।
Emcure Pharma का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1096.57 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 122.79 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 4381.92 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस बीच शुद्ध मुनाफा 317.13 करोड़ रुपये रहा।