Vedanta Q2 Update: अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड ने शनिवार 4 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए। कंपनी ने बताया कि उसके लांजीगढ़ रिफाइनरी में एल्युमिना उत्पादन सालाना आधार पर 31 प्रतिशत 6.53 लाख टन पर पहुंच गया। यह किसी एक तिमाही में दर्ज किया गया अब तक का सबसे अधिक उत्पादन है। वहीं, एल्युमिनियम उत्पादन भी रिकॉर्ड स्तर पर रहा और 1 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ के साथ 6.17 लाख टन रहा।
जिंक इंडिया ने भी सितंबर महीने में अपना अब तक का सबसे अधिक खनन धातु उत्पादन दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 1 प्रतिशत बढ़कर 258 किलोटन रहा। वहीं मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में यह आंकडॉ 523 किलोटन रहा। रिफाइंड जिंक का उत्पादन पिछले साल की तुलना में 2% बढ़कर 202 किलोटन हो गया, जबकि पाइरो प्लांट की कम उपलब्धता के कारण रिफाइंड लेड का उत्पादन पिछले साल की तुलना में 29% कम रहा।
हालांकि बिक्री योग्य चांदी के उत्पादन में पिछले साल की तुलना में 22% की गिरावट आई और यह 144 टन रहा। जिंक इंटरनेशनल ने 60 हजार टन खनन धातु का उत्पादन दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 38 प्रतिशत अधिक है। इसमें गम्सबर्ग माइन्स का सबसे अधिक योगदान रहा, जिसके उत्पादन में 54 प्रतिशत उछाल देथने को मिली।
आयरन ओर सेगमेंट में बिक्री योग्य आरयन ओर का उत्पादन 19 प्रतिशत घटकर 11 लाख टन रहा, जबकि पिग आयरन का उत्पादन 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2.38 लाख टन पर पहुंच गया, जो ब्लास्ट फर्नेस की क्षमता बढ़ाने के कारण संभव हुआ।
ऑयल एंड गैस बिजनेस में औसत डेली ग्रॉस उत्पादन 15 प्रतिशत घटकर 89.3 हजार बैरल ऑयल इक्विवैलेंट रोजाना रहा। इसका मुख्य कारण राजस्थान और राववा ब्लॉक से उत्पादन में गिरावट बताई गई। स्टील बिजनेस में तैयार उत्पादन 8 प्रतिशत घटकर 2.74 लाख टन रहा, क्योंकि एक फर्नेस में मेंटेनेंस कार्य हुआ।
हालांकि, बिलेट उत्पादन 43 प्रतिशत उछलकर 2.32 लाख टन और टीएमटी बार उत्पादन 18 प्रतिशत बढ़कर 1 लाख टन पर पहुंचा। FACOR में अयस्क उत्पादन 24 प्रतिशत सालाना बढ़कर 47 हजार टन रहा।
वेदांता लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 4 अक्टूबर को बीएसई पर 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 470.80 रुपये के भाव पर बंद हुए। वेदांता के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 8.22% की तेजी आ चुकी है। हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक यह शेयर महज करीब 6 प्रतिशत बढ़ा है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।