Lupin share price : आज बाजार खुलने के बाद से ही ल्यूपिन के शेयर में कमजोरी कायम है। USFDA की ओर से कंपनी को बड़ा झटका लगा है। LUPIN में कमजोरी में कमजोरी की वजह पर नजर डालें तो कंपनी की पीथमपुर यूनिट को USFDA से 4 आपत्तियां मिली हैं। पीथमपुर यूनिट को USFDA से OAI (Official Action Indicated)स्टेटस मिला है। पीथमपुर प्लांट की जांच 8 से 17 जुलाई के बीच हुई थी। 17 सितंबर को नागपुर प्लांट को USFDA से 6 आपत्तियां मिली थीं।
फोकस में LUPIN
इस बीच कंपनी ने LIRAGLUTIDE इंजेक्शन लॉन्च करने का एलान किया है। इस इंजेक्शन का इस्तेमाल टाइप-2 डाइबिटीज के इलाज में होगा। वजन घटाने में भी LIRAGLUTIDE का इस्तेमाल होता है। LIRAGLUTIDE नोवो नॉर्डिस्क कंपनी के इंजेक्शन VICTOZA जैसा ही है।
LUPIN पर नोमुरा का बुलिश नजरिया
आज की गिरावट के बावजूद जापानी ब्रोकरेज हाउस LUPIN पर बुलिश नजरिया रखता है। उसने स्टॉक को BUY कॉल देते हुए 2350 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पीथमपुर यूनिट-2 को USFDA जांच के बाद OAI का दर्जा मिला है। अमेरिकी में होने वाली कंपनी की बिक्री का 6% हिस्सा पीथमपुर प्लांट से आता है। हाल में किसी नए प्रोडक्ट के लॉन्च की उम्मीद नहीं है। OAI दर्जे के बाद रेगुलेटरी रिकॉर्ड पर असर संभव है। पीथमपुर यूनिट-3, नागपुर, औरंगाबाद, पुणे प्लांट पर USFDA की जांच बाकी है।
कैसी रही शेयर की चाल
फिलहाल ये शेयर 35.80 रुपए यानी 1.81 फीसदी की कमजोरी के साथ 1939 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज की इसका दिन का हाई 1,972.90 रुपए और दिन का लो 1,929.20 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 962,063 शेयर के आसपास है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।