Credit Cards

Trading plan : निफ्टी में कोई भी गिरावट मिले तो खरीदारी करें, अब 24950-25050 खरीदारी के लिए अच्छा जोन

Trading plan : अनुज सिंघल ने कहा कि सुबह बैंकिंग अपडेट की बात हुई थी। इतने अच्छे आंकड़े कमजोर इकोनॉमी में नहीं आएंगे। 10-20% की लोन ग्रोथ का एक बड़ा पॉजिटिव है। अब Q2 में ही ग्रीन शूट्स दिखने की संभावनाएं हैं। बैंकों में तेजी के साथ IT भी Make or Break लेवल से भागा है

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 2:46 PM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल की राय है कि निफ्टी लॉन्ग बने रहे और सिस्टम को ट्रेड से बाहर निकालने दें। अब लॉन्ग सौदों से स्टॉप लॉस ही बाहर निकालेगा। अब अगला टार्गेट 25,200 और फिर 25,600 बड़ा टारगेट होगा

Trading plan : कोटक, बजाज फाइनेंस और HDFC बैंक के अच्छे बिजनेस अपडेट्स से बाजार का मूड सुधरा है। बैंकिंग और NBFCs शेयरों के दम पर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 200 प्वाइंट की उछाल के साथ 25100 के पास नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी भी 500 प्वाइंट से ज्यादा दौड़ा है। साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक है।

IT शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। IT इंडेक्स करीब दो परसेंट चढ़ा हैं। TCS, टेक महिंद्रा और HCL टेक दो परसेंट से ज्यादा चढ़े हैं। वहीं कैपिटल मार्केट इंडेक्स भी करीब दो परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। BSE करीब 5 परसेंट की उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में है। वहीं मेटल, PSUs और फार्मा शेयरों में आज हल्की मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।

न्यू एज शेयरों में भी जोरदार रफ्तार पकड़ी है। नायिका और डेल्हीवरी में 5-5 परसेंट की तेजी है। दोनों शेयर वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हैं। उधर इटरनल और PAYTM के शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है।

इस माहौल में बाजार पर अपनी रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बुल्स का अब बाजार पर दबदबा देखने को मिल रहा है। बाजार में शानदार तेजी है। लगातार तीसरे दिन बाजार में Higher high और Higher low बना है। निफ्टी और बैंक निफ्टी ने पहले टारगेट हासिल कर लिए हैं। अभी भी 25500 के बड़े टार्गेट खुले हैं । आज FIIs का एक्शन काफी दिलचस्प होगा। अब देखना होगा कि क्या अब ये शॉर्ट्स कवर करेंगे ?

क्यों आई तेजी ?


अनुज सिंघल ने कहा कि सुबह बैंकिंग अपडेट की बात हुई थी। इतने अच्छे आंकड़े कमजोर इकोनॉमी में नहीं आएंगे। 10-20% की लोन ग्रोथ का एक बड़ा पॉजिटिव है। अब Q2 में ही ग्रीन शूट्स दिखने की संभावनाएं हैं। बैंकों में तेजी के साथ IT भी Make or Break लेवल से भागा है।

Vodafone Idea news : वोडाफोन आइडिया AGR मामले में सुनवाई तीसरी बार टली, 4.5% टूटा शेयर

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल की राय है कि निफ्टी लॉन्ग बने रहे और सिस्टम को ट्रेड से बाहर निकालने दें। अब लॉन्ग सौदों से स्टॉप लॉस ही बाहर निकालेगा। अब अगला टार्गेट 25,200 और फिर 25,600 बड़ा टारगेट होगा। कोई भी गिरावट मिले तो खरीदारी करें। 24,950-25,050 खरीदारी के लिए अब अच्छा जोन है।

बैंक निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि 56,200 के ऊपर निकले तो 56,500 तक उछाल संभव है। लॉन्ग रहें और हर गिरावट में लॉन्ग सौदे जोड़ें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।