Stock Market : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में खरीदारी का मूड, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Share market news : डिफेंस के बाद IT शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। इंफोसिस निफ्टी का टॉप गेनर बना हैं। वहीं तेल-गैस, फार्मा और मेटल शेयरों में भी अच्छी रौनक है। लेकिन सरकारी बैंकों और रियल्टी पर दबाव देखने को मिल रहा है

अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 11:39 AM
Story continues below Advertisement
Equity Market : एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा कि निफ्टी के 25,550 से ऊपर बंद होने पर ऊपर की और 25,700-26,000 की ओर का रास्ता खुल सकता है

Market outlook : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 120 अंक चढ़कर 25600 के पास कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी हल्की बढ़त है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। रक्षा मंत्री के साथ बैठक से पहले डिफेंस कंपनियों का जोश हाई दिख रहा है। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। गार्डन रीच, भारत डायनेमिक्स और कोचिन शिपयार्ड सरपट भागे हैं। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक में डिफेंस कंपनियों के कैपेक्स पर चर्चा संभव है।

डिफेंस के बाद IT शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। इंफोसिस निफ्टी का टॉप गेनर बना हैं। वहीं तेल-गैस, फार्मा और मेटल शेयरों में भी अच्छी रौनक है। लेकिन सरकारी बैंकों और रियल्टी पर दबाव देखने को मिल रहा है। चीनी एक्सपोर्ट को मंजूरी मिलने से शुगर शेयर भागे हैं। बलरामपुर चीनी, श्री रेणुका और बजाज हिंदुस्तान में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सरकार ने 15 लाख टन चीनी के एक्सपोर्ट का फैसला लिया। साथ ही मोलेसिस पर 50% ड्यूटी भी खत्म कर दी गई है।

इस बीच कमजोर लिस्टिंग के बाद लेंसकार्ट में रिकवरी आई है। शेयर 402 रुपए के इश्यू प्राइस के करीब आ गया है। लिस्ट होने के बाद यह करीब 10 फीसदी फिसल गया था। दूसरी तिमाही में ग्रोथ घटने से ट्रेंट में तगड़ी मुनाफावसूली आी है। ये शेयर करीब 7 परसेंट टूटकर निफ्टी का टॉप लूजर बना है। वहीं मजबूत मार्जिन के चलते NALCO करीब 7 फीसदी दौड़ा है। साथ ही मजबूत रिजल्ट के बाद टोरेंट फार्मा और नायिका में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है।


आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

7 नवंबर को निफ्टी 50 ने 25,300 के पास स्थित अपने असेंडिंग वेज सपोर्ट से तेज़ी से वापसी की। ये अप्रैल के बाद से इस अहम डिमांड जोन में तीसरी बार सफलतापूर्वक किए गए बचाव का संकेत है। ये बाजार में निहित मज़बूती का संकेत है। इंडेक्स अब 25,300-25,500 के दायरे में स्टेबल हो रहा है और जब तक यह 25,400-25,550 से ऊपर बना रहता है इसका निकट-अवधि का रुझान पॉजिटिव बना रहेगा।

Commodity call : MCX पर सोने-चांदी में तेज उछाल, जानिए कमोडिटी में आज कहां हो सकती है कमाई

एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा कि निफ्टी के 25,550 से ऊपर बंद होने पर ऊपर की और 25,700-26,000 की ओर का रास्ता खुल सकता है। इसमें 26,300 के पास स्थिति अपर वेज बाउंड्री ब्रेकआउट टारेगट के रूप में काम करेगी। 49.16 पर स्थिति आरएसआई न्यूट्रल मोमेंटम का संकेत है। लेकिन सुधार की गुंजाइश का संकेत मिल रहा है जिससे पता चलता है कि किसी भी गिरावट पर निचले स्तरों पर खरीदार मिल सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कुल मिलाकर बाजार का व्यापक रुझान तेजी के पक्ष में बना हुआ है। सपोर्ट जोन की ओर गिरावट से और मजबूत खरीददारी आने की उम्मीद है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स ने कहा कि दिन की शुरुआत में कुछ हिचकिचाहट के बावजूद, तेजड़ियों ने 25400 के जोन से सपोर्ट लेकर फिर से वापसी। हालांकि, ऊपर की ओर मजबूत बढ़त के लिए निफ्टी को 25,630-25,650 से आगे बढ़ना होगा। वहीं, इसके लिए 25,200 और इसके बाद 25,088 पर मजबूत सपोर्ट है।

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।