Get App

मार्केट के 3 खिलाड़ियों के बीच मुकाबला, खिलाड़ी करेंगे मुकाबला और आपकी होगी कमाई

रोहित सिंगरे के सुझाये स्टॉक्स ने पहले दिन की समाप्ति पर 1.77% का रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 28, 2022 पर 12:15 PM
मार्केट के 3 खिलाड़ियों के बीच मुकाबला, खिलाड़ी करेंगे मुकाबला और आपकी होगी कमाई
खिलाड़ी नंबर 1 खेल में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों की नजर

सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी नंबर 1 में नये हफ्ते में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Bonanza Portfolio के रोहित सिंगरे, The Streets के फंड मैनेजर कुणाल रांभिया और Yes Securities के अमित त्रिवेदी के बीच मुकाबला हो रहा है। इनेमें से कोई भी जीते लेकिन निवेशक इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से शेयरबाजार में पैसा बना सकते हैं।

KHILADI DAY-1 Return

पहले दिन की समाप्ति पर रोहित सिंगरे के सुझाये स्टॉक्स ने 1.77% का रिटर्न दिया है

पहले दिन की समाप्ति पर कुणाल राम्भिया के सुझाये स्टॉक्स ने 2.27% का निगेटिव रिटर्न दिया है

पहले दिन की समाप्ति पर अमित त्रिवेदी के सुझाये स्टॉक्स ने 0.88% का निगेटिव रिटर्न दिया है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें