ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में शुमार होने वाली Bajaj Auto ने कंपनी के शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी है। कंपनी 2500 करोड़ रुपए के शेयर बाजार से खरीदेगी। Bajaj Auto प्रति शेयर 4600 रुपए के भाव पर 54.35 लाख शेयर खरीदेगी। कंपनी द्वारा बायबैक को मंजूरी दिये जाने की संभावना के चलते बजाज ऑटो के शेयर कल बढ़त के साथ कारोबार करते हुए दिखे थे।
GOLDMAN SACHS की BAJAJ AUTO पर राय
GOLDMAN SACHS ने BAJAJ AUTO पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर के लिए प्रति शेयर 4250 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। उनका कहना है कि शेयर बायबैक से FY24 में RoE में 180 bps सुधार संभव है। वहीं FY24 तक इसका RoE 25% पहुचने की उम्मीद है। कंपनी की घोषणा के मुताबिक ये कम से कम 16 करोड़ डॉलर तक की राशि का बायबैक करेगी।
MORGAN STANLEY की BAJAJ AUTO पर सलाह
MORGAN STANLEY ने BAJAJ AUTO पर सलाह देते हुए कहा है कि उन्होंने इस दिग्गज ऑटो शेयर पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। इसके साथ उन्होंने इसके लिए 4,182 रुपये का लक्ष्य तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि बायबैक में कंपनी 54 लाख शेयर खरीद सकती है। कंपनी का ये भी कहना है किबायबैक के लिए उनके पास कैश की कमी नहीं है।
UBS ने BAJAJ AUTO पर राय व्यक्त करते हुए कहा है कि इस स्टॉक पर उनकी न्यूट्रल रेटिंग है। इसके अलावा उन्होंने इस स्टॉक का टारगेट 3800 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बायबैक से पेड-अप शेयर कैपिटल में 2.2% कमी संभव है। वहीं अगर टू-व्हीलर सेगमेंट में निवेश की बात हो तो इन्हें TVS Motors, Eicher Motors पसंद है।
आज यानी 28 जून 2022 को सुबह 11.20 बजे एनएसई पर ये शेयर 0.59 प्रतिशत या 21.05 अंक ऊपर 3882.0 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 4250 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर3027.05 रुपये रहा है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)