Credit Cards

Bonus Shares: हर 5 शेयरों पर 3 नए शेयर मिलेंगे फ्री, 16 अक्टूबर है रिकॉर्ड डेट

Concord Control Systems Bonus Share: बोनस शेयरों के अलॉटमेंट की तारीख 17 अक्टूबर 2025 है। कंपनी का मार्केट कैप 1700 करोड़ रुपये के करीब है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 73.92 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Oct 12, 2025 पर 16:12
Story continues below Advertisement
कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स को 3:5 के रेशियो में बोनस शेयर मिलने वाले हैं। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 5 शेयरों पर 3 नए शेयर फ्री मिलेंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 अक्टूबर 2025 है।

रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

बोनस शेयरों के अलॉटमेंट की तारीख 17 अक्टूबर 2025 है। ये शेयर 20 अक्टूबर से ट्रेडिंग के लिए पात्र होंगे।Concord Control Systems इंडियन रेलवे के लिए ओरिजिल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स में शामिल है।

शेयर शुक्रवार, 10 अक्टूबर को BSE पर 2692.50 रुपये पर बंद हुआ। Concord Control Systems में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 67.06 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 1700 करोड़ रुपये के करीब है।

शेयर 3 साल में 2200 प्रतिशत, 2 साल में लगभग 350 प्रतिशत, 6 महीनों में 156 प्रतिशत और 3 महीनों में 50 प्रतिशत चढ़ा है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2855 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 971.15 रुपये है।

Concord Control Systems में जुलाई—सितंबर 2025 तिमाही के आखिर तक दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल के पास 3.98 प्रतिशत हिस्सेदारी या 2,50,625 शेयर थे। वहीं आशीष कचोलिया के पास 1.21 प्रतिशत हिस्सेदारी या 76,433 शेयर थे।

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 73.92 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 15 करोड़ रुपये रहा। हाल ही में कंपनी के बोर्ड ने प्रोगोटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी बढ़ाकर 46.50% करने को मंजूरी दी है। प्रोगोटा इंडिया में पहले से कंपनी के पास 26% हिस्सेदारी है।