Stock Market Holidays on Diwali: दिवाली पर 2 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, मुहूर्त ट्रेडिंग की ये है टाइमिंग

Stock Market Holidays on Diwali: शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं, लेकिन इसके अलावा कुछ अन्य सार्वजनिक अवकाशों पर भी मार्केट में छुट्टी रहती है। मुहूर्त ट्रेडिंग का सत्र निवेशकों के लिए शुभ अवसर माना जाता है

अपडेटेड Oct 12, 2025 पर 3:36 PM
Story continues below Advertisement
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी दिवाली के मौके पर 21 और 22 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी।

Stock Market Holiday: दिवाली के त्योहार पर देश के अन्य एस्टेबिलिशमेंट्स की तरह शेयर बाजारों में भी छुट्टी रहेगी। BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर ट्रेडिंग नहीं हो सकेगी। छुट्टियों की तारीख हैं 21 और 22 अक्टूबर। 21 अक्टूबर को दिवाली/लक्ष्मी पूजन है, जबकि 22 अक्टूबर को दिवाली बलिप्रतिपदा। हालांकि दिवाली के दिन यानि कि 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए कुछ देर शेयर बाजार ओपन होगा।

21 और 22 अक्टूबर को BSE में इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, SLB सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट्स, NDS-RST, ट्राई पार्टी रेपो, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (EGR) सेगमेंट सभी के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे है। NSE में भी इन दोनों तारीखों पर इक्विटीज, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटीज डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, न्यू डेट सेगमेंट्स, निगोशिएटेड ट्रेड रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म, म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सभी सेगमेंट्स में छुट्टी रहेगी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी दिवाली के मौके पर 21 और 22 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी।

मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग


21 अक्टूबर 2025 को NSE और BSE पर दोपहर 1:45 बजे से लेकर 2:45 बजे तक यानि कि एक घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, दोपहर 1:30 से 1:45 तक प्री-ओपन सेशन भी रहेगा, जिससे ट्रेडर्स ट्रेडिंग के लिए तैयारी कर सकेंगे। मुहूर्त ट्रेडिंग का यह सत्र निवेशकों के लिए शुभ अवसर माना जाता है। मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा कई वर्षो से चली आ रही है। निवेशक इसे अपने पोर्टफोलियो में समृद्धि और सफलता लाने के अवसर के रूप में देखते हैं।

पिछले 16 सालों में से 13 बार इस विशेष सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ बंद हुए हैं। 2024 की दिवाली के मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 335.06 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 79,724.12 के स्तर पर और निफ्टी 99 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 24,304.35 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: 13 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

बाकी के साल में और किन तारीखों पर शेयर बाजार बंद

दिवाली के बाद बाकी बचे हुए साल 2025 में शनिवार-रविवार के अलावा शेयर बाजार 5 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर बंद रहेंगे। शुक्रवार, 10 अक्टूबर को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 328.72 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 82,500.82 पर बंद हुआ। निफ्टी 103.55 अंक या 0.41 प्रतिशत बढ़कर 25,285.35 पर बंद हुआ।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।