Stocks to Watch: 13 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
Stocks to Watch: सोमवार, 13 अक्टूबर को 15 कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों के रडार में रहेंगे। इनमें Tata Motors, Tata Capital, Infosys, Waaree Renewable जैसे बड़े नाम शामिल हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।
BLS इंटरनेशनल को विदेश मंत्रालय ने दो साल तक नए भारतीय मिशन टेंडर में भाग लेने से अस्थायी रूप से रोक लगा दिया है।
Stocks to Watch: सोमवार, 13 अक्टूबर को शेयर मार्केट में 15 कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। Tata Motors का डिमर्जर, Tata Capital का बड़ा IPO और Infosys, Waaree Renewable जैसी कंपनियों के लेटेस्ट अपडेट निवेशकों की नजर में रहेंगे। इससे इन शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। आइए जानते हैं उन15 स्टॉक्स के बारे में, जो सोमवार के कारोबारी सत्र में फोकस में रहेंगे।
Tata Motors
टाटा मोटर्स के शेयर सोमवार को आखिरी बार टाटा मोटर्स एक ही संयुक्त कंपनी के रूप में ट्रेड करेंगे। कंपनी ने अपने कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के डिमर्जर की रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 14 अक्टूबर तय की है। इसके अगले दिन से कंपनी 'Tata Motors Passenger Vehicles Ltd' के नाम से ट्रेड करेगी। शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट तक उनके पास मौजूद हर एक शेयर के बदले डिमर्ज हुई कंपनी का एक शेयर मिलेगा।
Tata Capital
टाटा कैपिटल का IPO सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा। यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बताया जा रहा है। कंपनी को अपने शेयर ऑफर के मुकाबले करीब 2 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
Axis Bank
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हाई-लेवल कमिटी ने Axis Bank को एक चेतावनी पत्र (Letter of Caution) जारी किया है। बैंक ने बताया कि यह पत्र कोलकाता हाई कोर्ट के 11 सितंबर, 2025 के फैसले के संदर्भ में आया है। इसमें बैंक को KYC नियमों के कड़ाई से पालन और अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Avenue Supermarts (DMart)
हाइपरमार्केट चेन डीमार्ट की पेरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट ने शनिवार को तिमाही नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल से 4% बढ़ा, रेवेन्यू में 15.5% की वृद्धि हुई और EBITDA 11% बढ़ा। हालांकि, मार्जिन 7.6% से घटकर 7.3% पर आ गए।
BLS International
BLS इंटरनेशनल को विदेश मंत्रालय ने दो साल तक नए भारतीय मिशन टेंडर में भाग लेने से अस्थायी रूप से रोक लगा दिया है। हालांकि इसका असर मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स या कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति पर नहीं पड़ेगा। भारतीय मिशन कंपनी की कुल आमदनी में 12% और EBITDA में 8% का योगदान करते हैं। कंपनी इस मसले को सुलझाने के लिए मंत्रालय के साथ बात कर रही है।
Welspun Enterprises
कंपनी की बोर्ड मीटिंग 15 अक्टूबर को होगी। इसमें कन्वर्टिबल वारंट या प्रेफरेंशियल शेयर जारी करके फंड जुटाने पर चर्चा होगी। वेलस्पून महाराष्ट्र में ₹7,300 करोड़ की एलिवेटेड हाईवे प्रोजेक्ट और ₹3,145 करोड़ की बीएमसी वाटर ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट की लीड बिडर भी है।
Infosys Ltd
आईटी कंपनी इंफोसिस ने 'Infosys Customer Experience Suite for Salesforce' लॉन्च किया है। यह सॉल्यूशंस कंपनियों को उनके डिजिटल वर्कफोर्स को बढ़ाने और ग्राहक अनुभव सुधारने में मदद करेगा। इंफोसिस टोपाज और सेल्सफोर्स की एआई क्षमताओं के जरिए यह सिस्टम ग्राहक सेवा, बिक्री और कर्मचारी सपोर्ट में ऑटोमेटेड और पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस।
Phoenix Mills
फीनिक्स मिल्स ने दूसरी तिमाही और पहली छमाही में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है। रिटेल बिक्री Q2 में 13% और H1 में 12% बढ़ी है। मुंबई, इंदौर, अहमदाबाद, पुणे और बेंगलुरु के मॉल्स में यह ग्रोथ सबसे ज्यादा रही। कंपनी फीनिक्स मार्केटसिटी (बेंगलुरु और पुणे) को और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है।
Mahindra Lifespace Developers
कंपनी को मुंबई के मलाड (वेस्ट) में चार हाउसिंग सोसाइटियों के रीडेवलपमेंट के लिए चुना गया है। ₹800 करोड़ मूल्य वाले इस प्रोजेक्ट का क्षेत्रफल 1.65 एकड़ है। यह वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, मलाड मेट्रो, रेलवे स्टेशन और बीकेसी जैसे बिजनेस हब से अच्छी तरह जुड़ा है।
Waaree Renewable Technologies
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलजीज ने Q2 FY26 में अब तक का सबसे मजबूत प्रदर्शन किया है। नेट प्रॉफिट 117% बढ़कर ₹116.3 करोड़ और रेवेन्यू 47.7% बढ़कर ₹774.8 करोड़ पहुंच गया। यह उछाल बेहतर प्रोजेक्ट निष्पादन और बढ़े हुए मार्जिन की वजह से आया है।
Sanofi Consumer Healthcare India
फार्मा कंपनी ने बताया कि इसके सीएफओ नरहरि नायडू 15 अक्टूबर 2025 से इस्तीफा देंगे। नायडू कंपनी के बाहर नए अवसर तलाशना चाहते हैं और उनका आखिरी कार्य दिवस 15 अक्टूबर होगा।
Bajaj Finserv
बजाज फिनसर्व ने अपना सितंबर बिजनेस अपडेट जारी किया है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, Bajaj Life Insurance का सितंबर में कुल प्रीमियम ₹1,374.6 करोड़ रहा। वहीं, जनरल इंश्योरेंस में ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम ₹2,218.8 करोड़ रहा। यह मासिक आधार पर थोड़ी गिरावट है।
UTI AMC
यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अपने UTI Silver ETF Fund of Fund में नए लंप-सम (एकमुश्त) और स्विच-इन इन्वेस्टमेंट पर अस्थायी रोक लगा दी है। कंपनी ने बताया कि यह कदम मौजूदा बाजार स्थितियों और घरेलू बाजार में फिजिकल सिल्वर की कमी के कारण उठाया गया है।
Lupin
फार्मा कंपनी Lupin के लिए अमेरिका से एक अहम अपडेट आया है। कंपनी की Somerset, New Jersey यूनिट पर US FDA ने प्री-अप्रूवल इंस्पेक्शन पूरा कर लिया है। इस निरीक्षण के बाद एक आपत्ति (observation) जारी की गई है, जिस पर कंपनी ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
NTPC Green Energy
सरकारी कंपनी ने जापान की ENEOS Corporation के साथ MoU साइन किया है। यह समझौता ग्रीन मेथनॉल और ग्रीन हाइड्रोजन आधारित डेरिवेटिव प्रोडक्ट्स की संभावित सप्लाई के लिए सहयोग तलाशने के लिए किया गया है। यह करार 10 अक्टूबर 2025 को World Expo 2025, ओसाका (जापान) में हुआ।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।