Credit Cards

Stock in Foucs: इस साल 42% क्रैश हुआ डिफेंस कंपनी का स्टॉक, अब सरकार से मिला ऑर्डर; शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Foucs: ड्रोन बनाने वाली डिफेंस कंपनी को सरकार से एंटी-ड्रोन सिस्टम ऑर्डर मिला है। यह सिस्टम दुश्मन ड्रोन को पूरी तरह नष्ट कर सकता है। स्टॉक में लंबे समय की सुस्ती के बाद हलचल दिख सकती है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Oct 11, 2025 पर 6:53 PM
Story continues below Advertisement
Zen Tech के शेयर शुक्रवार को NSE पर 0.40% की गिरावट के साथ 1,419.90 रुपये पर बंद हुए।

Stock in Foucs: डिफेंस कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Zen Technologies) को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से लगभग ₹37 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम के लिए है, जिनमें 'हार्ड किल' क्षमता शामिल हैं। यह Zen Technologies की काउंटर-अनमैन्ड एरियल सिस्टम्स (C-UAS) में लीडरशिप को और मजबूत करता है। कंपनी को उम्मीद है कि यह कॉन्ट्रैक्ट अगले 12 महीने में पूरा हो जाएगा।

एंटी-ड्रोन सिस्टम की खासियत

Zen का एंटी-ड्रोन सिस्टम एडवांस्ड सेंसर फ्यूजन, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर और काइनेटिक रिस्पांस मैकेनिज्म का इस्तेमाल करता है। इसका मकसद दुश्मन के मानव रहित हवाई खतरों का पता लगाना, उन्हें ट्रैक करना और बेअसर करना है। 'हार्ड किल' क्षमता दुश्मन ड्रोन को पूरी तरह नष्ट कर देती है। इसके चलते इसे दुनिया के सबसे प्रभावी काउंटर-ड्रोन तकनीकों में गिना जाता है।


कंपनी के मुताबिक, यह सिस्टम बढ़ते मानव रहित हवाई खतरों से निपटने के लिए अहम है। खासकर, सीमा क्षेत्रों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के आसपास।

Zen Tech के मैनेजमेंट का बयान

Zen Technologies के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक अट्लुरी ने कहा, 'हमें रक्षा मंत्रालय से यह ऑर्डर मिलने पर गर्व है। यह हमारी स्वदेशी तकनीक में भारतीय सशस्त्र बलों के भरोसे को दिखाता है।'

ड्रोन का इस्तेमाल निगरानी, तस्करी और असममित युद्ध के लिए तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए काउंटर-ड्रोन सिस्टम को तैनात करना रणनीतिक रूप से जरूरी हो गया है।

Zen Tech के शेयरों का हाल

Zen Tech के शेयर शुक्रवार को NSE पर 0.40% की गिरावट के साथ 1,419.90 रुपये पर बंद हुए। इस डिफेंस कंपनी के शेयरों में काफी समय से सुस्ती देखने को मिल रही है। पिछले 6 महीने में इसने 2% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। 1 साल में स्टॉक 25.27% गिरा है।

वहीं, इस साल यानी 2025 में स्टॉक 42.75% क्रैश हुआ है। हालांकि, बीते 5 साल में जेन टेक के शेयरों ने 1,600.48% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Stock in Focus: रियल एस्टेट कंपनी को मिला ₹800 करोड़ का प्रोजेक्ट, फोकस में रहेगा स्टॉक

Zen Tech का बिजनेस

Zen Technologies लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है, जो रक्षा और सुरक्षा के लिए टेक्नोलॉजी और ट्रेनिंग सॉल्यूशन बनाती है। यह कंपनी खास तौर पर एंटी-ड्रोन सिस्टम, काउंटर-ड्रोन टेक्नोलॉजी, और मिलिट्री ट्रेनिंग सिमुलेटर पर काम करती है।

जेन टेक भारतीय सशस्त्र बलों और सुरक्षा एजेंसियों के लिए स्वदेशी हाई-टेक सिस्टम डिजाइन और सप्लाई करती है। इसका मकसद सुरक्षा और प्रशिक्षण को आधुनिक और आत्मनिर्भर करना है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।