Credit Cards

Stock in Focus: रियल एस्टेट कंपनी को मिला ₹800 करोड़ का प्रोजेक्ट, फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी को मुंबई के मलाड वेस्ट में ₹800 करोड़ का रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट मिला है। चार हाउसिंग सोसायटी के रीडेवलपमेंट से कंपनी की मौजूदगी और मजबूत होगी। इससे कंपनी के स्टॉक में हलचल दिख सकती है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Oct 11, 2025 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 3.50% ₹369.20 पर बंद हुए।

Stock in Focus: रियल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड (MLDL) को एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। यह मुंबई के मलाड (वेस्ट) इलाके में चार हाउसिंग सोसायटी के रीडेवलपमेंट (redevelopment) के लिए है। इस प्रोजेक्ट की कुल डेवलपमेंट वैल्यू करीब ₹800 करोड़ आंकी गई है।

कहां होगा प्रोजेक्ट और क्या खास है

यह प्रोजेक्ट लगभग 1.65 एकड़ जमीन पर फैला होगा। ये MLDL के मौजूदा प्रोजेक्ट 'महिंद्रा कोडनेम 64' के पास स्थित है। इससे कंपनी की मलाड माइक्रो-मार्केट में मौजूदगी और मजबूत होगी।


लोकेशन के लिहाज से भी यह जगह काफी बेहतर मानी जा रही है। यह वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से सिर्फ 2.6 किलोमीटर, मलाड वेस्ट मेट्रो स्टेशन से 1 किलोमीटर से कम और मलाड रेलवे स्टेशन से करीब 1.5 किलोमीटर दूर है। साथ ही माइंडस्पेस मलाड और बांद्रा-कुरला कॉम्प्लेक्स (BKC) जैसे बड़े बिजनेस हब्स भी पास में हैं। इससे यह जगह भविष्य के निवासियों के लिए और आकर्षक बनती है।

कंपनी की रणनीति और बयान

महिंद्रा लाइफस्पेस के चीफ बिजनेस ऑफिसर (रेसिडेंशियल) विमलेंद्र सिंह ने कहा, 'यह प्रोजेक्ट मुंबई के रिडेवलपमेंट मार्केट में हमारी मौजूदगी को और मजबूत करेगा। यह ग्राहकों और सोसायटीज के बीच हमारे ब्रांड पर बने भरोसे को दिखाता है। हमारी पहचान हमेशा से सोच-समझकर बनाए गए और हाई क्वालिटी वाले घरों की रही है। इसकी वजह से सोसायटीज हमें रीडेवलपमेंट के लिए पसंद करती हैं।'

बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाएं

यह नया डेवलपमेंट एक विकसित रिहायशी इलाके में होगा। यहां से स्कूल, हॉस्पिटल, रिटेल सेंटर और बिजनेस हब जैसी सभी शहरी सुविधाओं तक आसान पहुंच होगी। विमलेंद्र सिंह ने कहा कि कंपनी की रणनीति स्थापित इलाकों में अपनी मौजूदगी गहरी करने की है, ताकि इकोनॉमी ऑफ स्केल का फायदा उठाया जा सके। साथ ही, प्रोजेक्ट की एफिशिएंसी बढ़ाई जा सके।

महिंद्रा लाइफस्पेस के शेयर

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 3.50% ₹369.20 पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 35.81% का रिटर्न दिया है। हालांकि, 1 साल में यह स्टॉक 21.57% नीचे आया है। इस साल यानी 2025 में भी महिंद्रा लाइफस्पेस के स्टॉक ने अब तक 13.94% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 7.87 हजार करोड़ रुपये है।

Waaree Renewable Q2: दोगुना से अधिक हुआ मुनाफा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल; मार्जिन भी सुधरा

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।