Waaree Renewable Q2: वारी एनर्जीज की सहायक कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Waaree Renewable Technologies Ltd) ने सितंबर तिमाही में अपने इतिहास का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी को मजबूत प्रोजेक्ट एक्सीक्यूशन और बढ़ते मार्जिन का फायदा मिला है।
वारी रिन्यूएबल का नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 117% बढ़कर ₹116.3 करोड़ पहुंच गया। वहीं, रेवेन्यू 47.7% बढ़कर ₹774.8 करोड़ रहा। EBITDA से पहले की कमाई ₹71.6 करोड़ से बढ़कर ₹157.9 करोड़ हो गई। कंपनी का मार्जिन भी 13.6% से बढ़कर 20.4% पर पहुंच गया।
Waaree Energies की यह सहायक कंपनी सोलर EPC कारोबार में काम करती है। कंपनी ने बताया कि उसके पास फिलहाल 3.48 GWp का ऑर्डर बुक है, जिसे अगले 12–15 महीनों में पूरा किया जाएगा। साथ ही, कंपनी की बिड पाइपलाइन 27 GWp से ज्यादा की है।
नए प्रोजेक्ट और निवेश योजनाएं
सितंबर तिमाही में Waaree ने करीब 1.25 GWp के नए सोलर प्रोजेक्ट हासिल किए हैं। कंपनी ने महाराष्ट्र और राजस्थान में स्वतंत्र पावर प्रोड्यूसर (IPP) सोलर प्लांट्स के लिए निवेश योजनाओं को भी मंजूरी दी है।
वारी रिन्यूएबल के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) मनमोहन शर्मा ने कहा कि ये नतीजे कंपनी की एग्जीक्यूशन क्षमता और सेक्टर की मजबूत ग्रोथ को दिखाते हैं। उन्होंने बताया कि भारत में रिन्यूएबल एनर्जी की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी सितंबर तक 256 GW तक पहुंच चुकी है।
Waaree Renewable Technologies का शेयर शुक्रवार को NSE पर 1.58% बढ़कर ₹1,128.00 प्रति शेयर पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 27.31% रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में 31.74% तेजी आई है। कंपनी का मार्केट कैप 11.76 हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।