Credit Cards

Waaree Renewable Q2: दोगुना से अधिक हुआ मुनाफा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल; मार्जिन भी सुधरा

Waaree Renewable Q2: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने सितंबर तिमाही में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी का मुनाफा 117% बढ़ा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल आया और मार्जिन 20% तक पहुंच गया। ऑर्डर बुक भी काफी दमदार है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Oct 11, 2025 पर 3:25 PM
Story continues below Advertisement
सितंबर तिमाही में Waaree ने करीब 1.25 GWp के नए सोलर प्रोजेक्ट हासिल किए हैं।

Waaree Renewable Q2: वारी एनर्जीज की सहायक कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Waaree Renewable Technologies Ltd) ने सितंबर तिमाही में अपने इतिहास का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी को मजबूत प्रोजेक्ट एक्सीक्यूशन और बढ़ते मार्जिन का फायदा मिला है।

वारी रिन्यूएबल का नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 117% बढ़कर ₹116.3 करोड़ पहुंच गया। वहीं, रेवेन्यू 47.7% बढ़कर ₹774.8 करोड़ रहा। EBITDA से पहले की कमाई ₹71.6 करोड़ से बढ़कर ₹157.9 करोड़ हो गई। कंपनी का मार्जिन भी 13.6% से बढ़कर 20.4% पर पहुंच गया।

3.48 GWp का ऑर्डर बुक


Waaree Energies की यह सहायक कंपनी सोलर EPC कारोबार में काम करती है। कंपनी ने बताया कि उसके पास फिलहाल 3.48 GWp का ऑर्डर बुक है, जिसे अगले 12–15 महीनों में पूरा किया जाएगा। साथ ही, कंपनी की बिड पाइपलाइन 27 GWp से ज्यादा की है।

नए प्रोजेक्ट और निवेश योजनाएं

सितंबर तिमाही में Waaree ने करीब 1.25 GWp के नए सोलर प्रोजेक्ट हासिल किए हैं। कंपनी ने महाराष्ट्र और राजस्थान में स्वतंत्र पावर प्रोड्यूसर (IPP) सोलर प्लांट्स के लिए निवेश योजनाओं को भी मंजूरी दी है।

CFO ने क्या कहा

वारी रिन्यूएबल के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) मनमोहन शर्मा ने कहा कि ये नतीजे कंपनी की एग्जीक्यूशन क्षमता और सेक्टर की मजबूत ग्रोथ को दिखाते हैं। उन्होंने बताया कि भारत में रिन्यूएबल एनर्जी की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी सितंबर तक 256 GW तक पहुंच चुकी है।

Waaree Renewable के शेयर

Waaree Renewable Technologies का शेयर शुक्रवार को NSE पर 1.58% बढ़कर ₹1,128.00 प्रति शेयर पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 27.31% रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में 31.74% तेजी आई है। कंपनी का मार्केट कैप 11.76 हजार करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें : Yes Bank के शेयर में अचानक क्यों बढ़ी खरीद, एक सप्ताह में 10% मजबूत; क्या आगे और चढ़ सकता है

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।