Credit Cards

Stock in Focus: 5 साल में 1603% का मल्टीबैगर रिटर्न! अब बैन का झटका, दो साल के लिए सरकारी टेंडर से बाहर

Stock in Focus: कई देशों की सरकारों के लिए तकनीकी सेवाएं देने वाली आउटसोर्सिंग सर्विस कंपनी को विदेश मंत्रालय ने दो साल के लिए किसी भी नए टेंडर से बैन कर दिया है। शिकायतों और कानूनी मामलों के चलते यह कदम उठाया गया। इससे कंपनी के शेयरों में हलचल दिख सकती है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Oct 11, 2025 पर 8:50 PM
Story continues below Advertisement
BLS इंटरनेशनल का शेयर शुक्रवार को 0.03% गिरकर ₹337.20 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: दुनिया के कई देशों की सरकारों के लिए तकनीकी सेवाएं देने वाली कंपनी BLS इंटरनेशनल को बड़ा झटका लगा है। कंपनी को विदेश मंत्रालय (MEA) की किसी भी भविष्य की टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने से दो साल के लिए रोक दिया गया है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे यह जानकारी 10 अक्टूबर को विदेश मंत्रालय से मिली। यानी अगले दो साल तक कंपनी MEA और विदेशों में स्थित भारतीय मिशनों के नए टेंडर में हिस्सा नहीं ले सकेगी।

शिकायतों और केस के चलते कार्रवाई


BLS इंटरनेशनल पर यह बैन पासपोर्ट आवेदकों की कई शिकायतों और अदालत में चल रहे मामलों के आरोपों के आधार पर लगाया गया है। BLS ने कहा है कि वह इस आदेश की समीक्षा करेगी और कानूनी रास्ता अपनाकर हल निकालने की कोशिश करेगी।

मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट पर असर नहीं

BLS इंटरनेशनल ने साफ किया कि इस आदेश का उसके मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स और MEA के साथ चल रहे कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यानी कंपनी की वित्तीय स्थिति और ऑपरेशंस पहले की तरह जारी रहेंगे। कंपनी ने दावा किया कि दुनियाभर में भारतीय मिशनों के साथ कंपनी के सभी कॉन्ट्रैक्ट्स वैध हैं और तय समय पर चल रहे हैं।

FY26 की पहली तिमाही में (Q1FY26) भारतीय मिशनों से कंपनी की कुल आय में करीब 12% और EBITDA में लगभग 8% का योगदान रहा था।

BLS इंटरनेशनल के शेयरों का हाल

BLS इंटरनेशनल का शेयर शुक्रवार को 0.03% गिरकर ₹337.20 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीनों में इसमें करीब 6.05% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, इस साल यानी 2025 में स्टॉक 30.14% क्रैश हो गया है। हालांकि, पिछले 5 साल में स्टॉक ने 1,603.13% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। BLS इंटरनेशनल का मार्केट कैप 13.91 हजार करोड़ रुपये है।

BLS इंटरनेशनल का बिजनेस

BLS इंटरनेशनल एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी और आउटसोर्सिंग सर्विस कंपनी है। यह दुनियाभर की सरकारों और दूतावासों के लिए वीजा, पासपोर्ट, कांसुलर और सिटिजन सर्विसेज मुहैया कराती है। इसका मुख्य काम सरकारी प्रक्रियाओं को डिजिटल और आसान बनाना है, जैसे वीजा प्रोसेसिंग, पासपोर्ट अप्लिकेशन, दस्तावेजों की वेरिफिकेशन और पहचान सेवाएं।

कंपनी भारत सहित कई देशों में सरकारी एजेंसियों की पार्टनर है। यह कई दूतावासों और सरकारों की ग्लोबल पार्टनर भी है।

Stock in Focus: रियल एस्टेट कंपनी को मिला ₹800 करोड़ का प्रोजेक्ट, फोकस में रहेगा स्टॉक

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।