सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-
CLSA ने M&M पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य बढ़ाकर 1356 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि नई Scorpio से SUV लाइन-अप को बूस्ट मिलेगा। इसके पीछे की वजह ये है कि नई Scorpio में कम कीमत पर कई एडवांस फीचर्स हैं। वहीं चिप सप्लाई बढ़ने से वॉल्यूम में सुधार होगा।
UBS ने M&M पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1250 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि नई Scorpio का डिजाइन और फीचर्स बेहतर है। वहीं कंपनी का अब XUV700, Thar का उत्पादन बढ़ाने पर जोर है। इसके अलावा Scorpio-N से कंपनी का SUV लाइन-अप बढ़ेगा। FY24 तक कंपनी के वॉल्यूम में बढ़ोतरी का अनुमान है।
MORGAN STANLEY की M&M पर राय
MORGAN STANLEY ने M&M पर राय व्यक्त करते हुए इसमें ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1198 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनियों का SUV सेगमेंट पर फोकस बढ़ा है। वहीं OEMs का सप्लाई दिक्कतें सुधारने पर जोर है। इतना ही नहीं ऑटो की रिकवरी में पैसेंजर व्हीकल बड़ा योगदान होगा।
आज यानी 28 जून 2022 को सुबह 9.58 बजे एनएसई पर ये शेयर 3.21 प्रतिशत या 34.55 अंक ऊपर 1116.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1119.90 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 671.15 रुपये रहा है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)