Stock in Focus: हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड से लगभग 204 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। यह ओडिशा में चल रहे अडित्य एल्युमिनियम स्मेल्टर विस्तार प्रोजेक्ट का हिस्सा है। प्रोजेक्ट के तहत पॉट शेल और सुपर-स्ट्रक्चर कंपोनेंट्स का फैब्रिकेशन, सप्लाई और इंस्टॉलेशन किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट का मकसद हिंडाल्को की एल्युमिनियम स्मेल्टिंग क्षमता को सालाना 2 लाख टन बढ़ाना है। HCC की बड़ी औद्योगिक फैब्रिकेशन विशेषज्ञता इस जटिल प्रोजेक्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी।
HCC की प्राइवेट प्रोजेक्ट में भूमिका
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, 'यह नया कॉन्ट्रैक्ट HCC की विशेष निजी क्षेत्र परियोजनाओं में बढ़ती मौजूदगी को मजबूत करता है। यह कंपनी की भारत के औद्योगिक विकास में नवाचार, तकनीकी उत्कृष्टता और भरोसेमंद क्रियान्वयन के प्रति प्रतिबद्धता को भी दिखाता है।'
कंपनी को दशकों का अनुभव है, जिसमें प्रोसेस प्लांट, वर्कशॉप, फैक्ट्री और कस्टम औद्योगिक संरचनाओं का निर्माण शामिल है। अक्सर प्रोजेक्ट की खास जरूरतों को पूरा करने के लिए साइट पर टेलर-मेड फैब्रिकेशन सुविधाएं भी लगाई जाती हैं।
कोकण रेलवे के साथ रणनीतिक साझेदारी
यह घोषणा HCC द्वारा 30 सितंबर 2025 को कोकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) के साथ किए गए रणनीतिक समझौता ज्ञापन (MoU) के बाद आई है। इसके तहत दोनों कंपनियां भारत और विदेशों में बड़े रेलवे और मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर मिलकर काम करेंगी।
साझेदारी का फोकस जटिल प्रोजेक्ट्स पर रहेगा, जैसे कि भूमिगत और ऊंचाई वाले मेट्रो सिस्टम, NATM टनलिंग, रेलवे ब्रिज, बड़े EPC कॉन्ट्रैक्ट्स।
इसमें HCC का निर्माण अनुभव और KRCL की रेलवे संचालन क्षमता का इस्तेमाल किया जाएगा। MoU के तहत जॉइंट वेंचर, कंसोर्टियम और अन्य सहयोगी मॉडल की सुविधा भी है। इससे दोनों कंपनियां EPC, डिजाइन-बिल्ड और PPP मॉडल के तहत इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट्स के लिए बोली लगा सकती हैं।
HCC के शेयर शुक्रवार, 10 अक्टूबर को NSE पर 3.35% बढ़कर ₹28.69 पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक 10.47% का रिटर्न दिया है। हालांकि, 1 साल में स्टॉक 34.30% क्रैश हुआ है। इसका 52 वीक का लो लेवल 27.80 रुपये और हाई लेवल 47.85 रुपये है। HCC का मार्केट कैप 5.21 हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।