Credit Cards

Kfin Technologies 7% चढ़ा, सिटी ने एक झटके में 'सेल' से 'बाय' की रेटिंग; आगे और कितना चढ़ सकता है शेयर

Kfin Technologies Share: मार्केट कैप 19700 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी शेयर बाजारों में दिसंबर 2022 में लिस्ट हुई थी। केफिन टेक्नोलोजिज का अप्रैल-जून 2025 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 264.45 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 4:29 PM
Story continues below Advertisement
Kfin Tech को टेलीस्कोपिक प्राइसिंग के कम दबाव और छोटे क्लाइंट्स की अधिक हिस्सेदारी का फायदा मिलता है।

केफिन टेक्नोलोजिज के शेयरों में 13 अक्टूबर को दिन में 7 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर कीमत 1148.80 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 6.68 प्रतिशत बढ़त के साथ 1144.05 रुपये पर सेटल हुआ। ब्रोकरेज फर्म सिटी से इस शेयर को 'डबल अपग्रेड' मिला है। सिटी ने रेटिंग को 'सेल' से सीधा 'बाय' कर दिया है। टारगेट प्राइस को 1100 रुपये से 13 प्रतिशत बढ़ाकर 1215 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के बंद भाव से 6 प्रतिशत ज्यादा है।

ब्रोकरेज ने अपने नोट में कहा कि केफिन टेक म्यूचुअल फंड में अच्छे फ्लो और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी से फायदा उठाने की अच्छी स्थिति में है। कंपनी को एसेंट की वैश्विक क्षमताओं और प्राइमरी मार्केट की तेजी से मदद मिल रही है। इस साल अप्रैल में केफिन टेक्नोलोजिज ने लगभग 3.5 करोड़ डॉलर में सिंगापुर की एसेंट फंड सर्विसेज में 51% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए समझौता किया था। सौदे के बाद CNBC-TV18 के साथ बातचीत में केफिन टेक ने कहा कि इस खरीद के बाद अंतरराष्ट्रीय कारोबार कंपनी के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 50% तक का योगदान देना शुरू कर देगा।

सिटी का कहना है कि Kfin Tech को टेलीस्कोपिक प्राइसिंग के कम दबाव और छोटे क्लाइंट्स की अधिक हिस्सेदारी का फायदा मिलता है। कंपनी अपनी प्रोडक्ट कैपेसिटी को लगातार बढ़ा रही है, जिससे रेवेन्यू में डायवर्सिफिकेशन को बढ़ावा मिल रहा है। हालांकि प्रमोटर्स की ओर से हिस्सेदारी बिक्री की आशंका बनी हुई है।


2022 में लिस्ट हुई थी KFin Tech

KFin Technologies का मार्केट कैप 19700 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी शेयर बाजारों में दिसंबर 2022 में लिस्ट हुई थी। इसका 1,500 करोड़ रुपये का IPO 2.59 गुना भरा था। शेयर 2 साल में 144 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 22.90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इस शेयर पर कवरेज देने वाले 18 एनालिस्ट्स में से 14 ने "बाय" रेटिंग दी है। 2 ने "होल्ड" और 2 ने "सेल" रेटिंग दी है।

केफिन टेक्नोलोजिज का अप्रैल-जून 2025 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 264.45 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 76.10 करोड़ रुपये रहा। ​पूरे वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,055.50 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 325.55 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Tata Capital IPO Listing: GMP जीरो, 1% लिस्टिंग गेन, टाटा कैपिटल के ₹326 के शेयरों की ₹330 पर एंट्री

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।