Share market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दो सत्रों की बढ़त के बाद 13 अक्टूबर को व्यापक बिकवाली के बीच लाल निशान में खुले। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में चीन पर भारी टैरिफ लगाने से उपजे कमजोर ग्लोबल संकेत इस गिरावट के प्रमुख कारणों में से एक रहे।
सुबह 11.00 बजे के आसपास सेंसेक्स 320.79 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,180.03 पर और निफ्टी 93.45 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,191.90 पर कारोबार क रहा था। आज लगभग 1,294 शेयरों में तेजी, 2,154 शेयरों में गिरावट और 170 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। ब्रॉडर मार्केट में भी गिरावट में भी गिरावट दिख रही है, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग 0.5 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहे हैं।
सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो आईटी, मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सबसे अधिक गिरावट वाले सेक्टरों में शामिल रहे। इस रुझान के उलट, ऑटो शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
निफ्टी को 25,400-25,450 के स्तर पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। यह लेवल इसके अगले चरण की तेज़ी के लिए अहम होगा। शुक्रवार को अमेरिकी बाज़ारों में तेज़ गिरावट से सेंटीमेंट खरीब हो सकता है, लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब तक निफ्टी अहम मूविंग एवरेज और बोलिंगर बैंड की मिड लाइन से ऊपर बना रहता है, तब तक जारी पॉजिटिव रुझान में बदलाव की संभावना कम है।
निफ्टी को 25,000-24,900 के दायरे में सपोर्ट मिल रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि इस स्तर से नीचे की गिरावट मंदड़ियों को बढ़त दिला सकती है।
चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मटालिया का कहना है कि पिछले हफ़्ते निफ्टी ने मज़बूत तेज़ी दिखाई। इसने 391 अंक चढ़कर एक बुलिश कैंडल बनाया। इसमें लगातार दूसरे हफ़्ते बढ़त देखने को मिली। उन्होंने कहा कि निफ्टी के लिए तत्काल रेजिस्टेंस 25,500 पर है, उसके बाद 25,600 और 25,850 पर अगले रेजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 25,150 और फिर 25,000 पर सपोर्ट हैं। 24,900 से नीचे जाने पर दबाव और बढ़ सकता है।
वीकली ऑप्शन आंकड़ों पर नजर डालें तो 26,000 की स्ट्राइक पर 1.25 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट के साथ सबसे ज़्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है। यह लेवल निकट भविष्य में निफ्टी के लिए एक मज़बूत रेजिस्टेंस लेवल साबित हो सकता है। 25,450 की स्ट्राइक पर भी भारी कॉल राइटिंग देखने को मिले हैं। इसमें 32.41 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े, इसके बाद 25,650 और 25,350 स्ट्राइक पर भी कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है।
पुट की बात करें तो, 25,200 स्ट्राइक पर 1.37 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम ओपन इंटरेस्ट है, जो इसे एक अहम सपोर्ट लेवल बनाता है। 25,300 स्ट्राइक पर सबसे ज़्यादा पुट राइटिंग हुई, जिसमें 86.14 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े, इसके बाद 25,250 और 25,200 स्ट्राइक का नंबर आता है।
मार्केट के सेंटीमेंट को दिखाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो पिछले सत्र के 1.06 से बढ़कर 10 अक्टूबर को 1.32 पर पहुंच गया जो थोड़ा तेजी का संकेत है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।