Patanjali Foods हर शेयर पर देगी ₹1.75 का डिविडेंड, ये है रिकॉर्ड डेट

Patanjali Foods Interim Dividend: कंपनी का सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 67% बढ़ गया। कुल इनकम बढ़कर ₹9850.06 करोड़ हो गई। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 68.81% हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 15:56
Story continues below Advertisement
पतंजलि फूड्स ₹1.75 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। रिकॉर्ड डेट 13 नवंबर है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड के हकदार होंगे।

कंपनी के बोर्ड ने 8 नवंबर की मीटिंग में डिविडेंड पर मुहर लगाई। इसका पेमेंट 7 दिसंबर 2025 को या उससे पहले कर दिया जाएगा। पतंजलि फूड्स के शेयर की फेस वैल्यू ₹2 है।

इससे पहले कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर दिए थे। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 11 सिंतबर 2025 थी।

Patanjali Foods का शेयर शुक्रवार, 7 नवंबर को BSE पर ₹579 पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप ₹63000 करोड़ के करीब है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 68.81% हिस्सेदारी थी।

शेयर एक सप्ताह में 4% टूटा है। कंपनी का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 67% बढ़कर ₹516.69 करोड़ हो गया। एक साल पहले मुनाफा ₹308.58 करोड़ था।

कुल इनकम बढ़कर ₹9850.06 करोड़ हो गई, जो सितंबर 2024 तिमाही में ₹8132.76 करोड़ थी। वित्त वर्ष 2025 में पतंजलि फूड्स का शुद्ध मुनाफा ₹1300.7 करोड़ और कुल इनकम ₹33924.34 करोड़ रही थी।

Patanjali Foods के शेयर के लिए जेफरीज ने 'बाय' कॉल बरकरार रखी है। टारगेट प्राइस ₹700 प्रति शेयर दिया है।