Credit Cards

Commodity call : सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त जारी, एक्सपर्ट से जानें कमोडिटी में आज कहां हो सकती है कमाई

Commodit call : तेल की कीमतों में भी इस उम्मीद से कुछ बढ़त हुई है कि अमेरिका और चीन नए टैरिफ से बचने के लिए ट्रेड पर कुछ समझौता कर लेंगे

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 10:18 AM
Story continues below Advertisement
Gold price : ग्लोबल स्तर पर शुक्रवार को हाजिर बाजार में सोना 4,060 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। ये लगातार आठवीं साप्ताहिक बढ़त थी

Commodity call : कमोडिटी बाजारों में, फिस्कल और राजनीतिक अनिश्चितता के खिलाफ बचाव के रूप में सोने की मांग हाई लेवल पर बनी हुई है। सोना 0.5 फीसदी बढ़कर 4,037 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। एक समय तो इसकी कीमतों पिछले सप्ताह के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 4,059 डॉलर तक पहुंच गईं।

दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोमवार, 13 अक्टूबर को एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। आज सुबह 9:00 बजे, MCX गोल्ड दिसंबर वायदा 1.62 फीसदी बढ़कर 1,23,313 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि उसी समय MCX सिल्वर दिसंबर वायदा 3.44 फीसदी बढ़कर 1,51,577 रुपये प्रति किलोग्राम पर था।

ग्लोबल स्तर पर, शुक्रवार को हाजिर बाजार में सोना 4,060 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। ये लगातार आठवीं साप्ताहिक बढ़त थी। इसी तरह चांदी भी 1.1 प्रतिशत बढ़कर 51 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गई थी।


तेल की कीमतों में भी इस उम्मीद से कुछ बढ़त हुई है कि अमेरिका और चीन नए टैरिफ से बचने के लिए ट्रेड पर कुछ समझौता कर लेंगे। ब्रेंट क्रूड 1.0 फीसदी उछलकर 63.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। जबकि WTI क्रूड 1.0% बढ़कर 59.45 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

चांदी भी नई ऊंचाई की ओर बढ़ रही है। दिवाली से पहले भारत में खरीदारी बढ़ने के चलते, देश के सभी शहरों में चांदी के भाव नए शिखर पर पहुंच गए हैं। ब्लूमबर्ग की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक चांदी लगभग 1.1 फीसदी बढ़कर 51 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गई है।

कमोडिटी में कमाई वाले कॉल

कमोडिटी में कमाई वाले कॉल बताते हुए कुंवरजी ग्रुप के रवि दियोरा ने कहा कि नैचुरल गैस अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट में 271 रुपए के आसपास खरीदारी करें। 280 रुपए के टारगेट के लिए 267 पर स्टॉपलॉस रखें।

रवि दियोरा की सोने में भी खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि गोल्ड दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट में 121200 रुपए के आसपास खरीदारी करें। 122800 रुपए के टारगेट के लिए 120500 पर स्टॉपलॉस रखें।

 

Silver outlook: मध्यम अवधि में सोने से बेहतर रह सकता है चांदी का प्रदर्शन- टाटा म्यूचुअल फंड

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।