Silver price: सोने की शानदार तेजी के बीच, चांदी भी नई ऊंचाई की ओर बढ़ रही है। दिवाली से पहले भारत में खरीदारी बढ़ने के चलते, देश के सभी शहरों में चांदी के भाव नए शिखर पर पहुंच गए हैं। ब्लूमबर्ग की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक चांदी लगभग 1.1 फीसदी बढ़कर 51 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गई है। इसी तरह, पैलेडियम और प्लैटिनम दोनों में दो फीसगी से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को लगातार आठवें हफ़्ते की बढ़त के बाद, सोने ने 4,060 डॉलर प्रति औंस के पार जाने का रिकॉर्ड बनाया।
इस बीच, टाटा म्यूचुअल फंड की सिल्वर आउटलुक (अक्टूबर 2025) रिपोर्ट में कहा गया है कि मजबूत निवेश मांग, चांदी की आपूर्ति में कमी और फेड की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के चलते मध्यम से लंबी अवधि में चांदी की कीमतों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुकूल गोल्ड/सिल्वर रेशियो, विकसित देशों की अर्थव्यवस्थाओं में सुधार, मजबूत औद्योगिक मांग (विशेष रूप से चीन से) और ग्लोबल सप्लाई में कमी के कारण,मध्यम अवधि में चांदी सोने से बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।
टाटा म्यूचुअल फंड ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा कि बढ़ती निवेश और औद्योगिक मांग, तथा चीन में सुधार की उम्मीदों के चलते चांदी की कीमतों पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।