Credit Cards

Stocks to Watch Today: आज सुर्खियों में रहने वाले GMR Infrastructure, Capri Global Capital, Brigade Enterprises और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

अपडेटेड Jun 28, 2022 पर 9:23 AM
Story continues below Advertisement
एपीवी ट्रेडसोल प्राइवेट लिमिटेड और पीएसी ने Capri Global Capital में उनकी हिस्सेदारी पहले के 8.156 प्रतिशत से घटाकर 6.102 प्रतिशत कर ली है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

GMR Infrastructure

जीएमआर एयरपोर्ट्स की सब्सिडियरी और जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर की एक स्टेप-डाउन सब्सिडियरी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DIAL) ने 1,000 करोड़ रुपये की राशि के 5 साल के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) को सफलतापूर्वक जारी किया। ये NCDs 23 जून को बीएसई पर लिस्ट हुए हैं। इन NCDs पर शुरुआत के 36 महीनों के लिए सालाना 9.52% और बाद की अवधि के लिए सालाना 9.98% ब्याज देय होगा।


Star Health and Allied Insurance

स्वास्थ्य बीमा कंपनी ने बैंक के ग्राहकों को अपने स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ एक कॉर्पोरेट एजेंसी समझौता किया है।

Capri Global Capital

एपीवी ट्रेडसोल प्राइवेट लिमिटेड और पीएसी ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 2.055 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। इसके साथ कंपनी में उनकी हिस्सेदारी पहले के 8.156 प्रतिशत से घटकर 6.102 प्रतिशत हो गई है।

Brigade Enterprises

ब्रिगेड ग्रुप ने चेन्नई में 2.1 मिलियन वर्ग फुट रेजिडेंशियल अपार्टमेंट विकसित करने के लिए ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट किया है।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Sterling Tools

सब्सिडियरी स्टर्लिंग जीटेक ई-मोबिलिटी (एसजीईएम) ने ई-एलसीवी सेगमेंट में प्रवेश किया। इसके साथ एसजीईएम विभिन्न ई-मोबिलिटी सेगमेंट में अपनी उपस्थिति बढ़ाना जारी रखे हुए है।

Bilcare

कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने श्रेयंस भंडारी को कंपनी का अतिरिक्त निदेशक और अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। वह मोहन भंडारी के बेटे हैं, जो पहले अध्यक्ष और एमडी थे। मोहन भंडारी को अब चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर बनाया गया है।

GRP

जीआरपी द्वारा ज्वाइंट वेंचर कंपनी Marangoni GRP में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी 710,000 यूरो में बेची जायेगी।

Dhani Services

Societe Generale ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 46,87,351 इक्विटी शेयर बेचे। ये शेयर 29.55 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बिके।

Indian Card Clothing

कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रत्येक 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 25 रुपये प्रति शेयर का विशेष अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।