शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
जीएमआर एयरपोर्ट्स की सब्सिडियरी और जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर की एक स्टेप-डाउन सब्सिडियरी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DIAL) ने 1,000 करोड़ रुपये की राशि के 5 साल के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) को सफलतापूर्वक जारी किया। ये NCDs 23 जून को बीएसई पर लिस्ट हुए हैं। इन NCDs पर शुरुआत के 36 महीनों के लिए सालाना 9.52% और बाद की अवधि के लिए सालाना 9.98% ब्याज देय होगा।
Star Health and Allied Insurance
स्वास्थ्य बीमा कंपनी ने बैंक के ग्राहकों को अपने स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ एक कॉर्पोरेट एजेंसी समझौता किया है।
एपीवी ट्रेडसोल प्राइवेट लिमिटेड और पीएसी ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 2.055 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। इसके साथ कंपनी में उनकी हिस्सेदारी पहले के 8.156 प्रतिशत से घटकर 6.102 प्रतिशत हो गई है।
ब्रिगेड ग्रुप ने चेन्नई में 2.1 मिलियन वर्ग फुट रेजिडेंशियल अपार्टमेंट विकसित करने के लिए ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट किया है।
सब्सिडियरी स्टर्लिंग जीटेक ई-मोबिलिटी (एसजीईएम) ने ई-एलसीवी सेगमेंट में प्रवेश किया। इसके साथ एसजीईएम विभिन्न ई-मोबिलिटी सेगमेंट में अपनी उपस्थिति बढ़ाना जारी रखे हुए है।
कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने श्रेयंस भंडारी को कंपनी का अतिरिक्त निदेशक और अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। वह मोहन भंडारी के बेटे हैं, जो पहले अध्यक्ष और एमडी थे। मोहन भंडारी को अब चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर बनाया गया है।
जीआरपी द्वारा ज्वाइंट वेंचर कंपनी Marangoni GRP में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी 710,000 यूरो में बेची जायेगी।
Societe Generale ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 46,87,351 इक्विटी शेयर बेचे। ये शेयर 29.55 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बिके।
कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रत्येक 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 25 रुपये प्रति शेयर का विशेष अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)