Trading guide : कल के कारोबार में शुरुआती बढ़त गंवाते हुए सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए थे। बुधवार को बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी 39 अंक गिरकर 15692 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Sensex 152 अंक गिरकर 52541 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि निफ्टी बैंक 27 अंक बढ़कर 33,339 के स्तर पर बंद हुआ था।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि कल के कारोबार में डेली चार्ट पर माइनर अपर शैडो के साथ एक छोटी निगेटिव कैंडल बनी थी। ये पैटर्न बाजार में सुस्ती का संकेत है। निफ्टी इस समय 15600-15700 के अपने अहम सपोर्ट के आसपास ही दिख रहा है। यहां से इसमें कोई अच्छी तेजी आती नहीं दिखी है। निफ्टी के करेंट चार्ट से संकेत मिलता है कि किसी तेज अपसाइड बाउंस के पहले निफ्टी में एक बार गिरावट आती नजर आ सकती है। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 15780 के लेवल पर पहला रजिस्टेंस नजर आ रहा है।
आज की इंट्राडे कॉल जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई
च्वाइस ब्रोकिंग के सुमीत बगाड़िया की इंट्राडे कॉल
Larsen & Toubro : वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 1600 रुपए, स्टॉप लॉस - 1520 रुपए
Cholamandalam Investment: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 650-660 रुपए, स्टॉप लॉस - 615 रुपए
एंजल वन के राजेश भोसले की इंट्राडे कॉल
LIC Housing Finance: 321 रुपए के आसपास खरीदें, लक्ष्य - 333 रुपए, स्टॉप लॉस - 314.40 रुपए
Laurus Labs:513 रुपए के आसपास बेचें, लक्ष्य - 487 रुपए, स्टॉप लॉस - 526 रुपए
आनंद राठी के मेहुल कोठारी की इंट्राडे कॉल
Hindustan Aeronautics: 1858 रुपए के आसपास खरीदें, लक्ष्य - 1925 रुपए, स्टॉप लॉस - 1860 रुपए
IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्राडे कॉल
SBI: CMP पर मोमेंटम बॉय, लक्ष्य - 490 रुपए, स्टॉप लॉस - 425 रुपए
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)