Credit Cards

इस मल्टीबैगर स्टॉक पर Edelweiss की है खरीदारी की सलाह, जानिए क्या हैं टार्गेट

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वर्तमान में टेक्सटाइल और एथेनॉल भारतीय बाजार के 2 सबसे मजबूत थीम नजर आ रहे है.

अपडेटेड Jan 08, 2022 पर 2:08 PM
Story continues below Advertisement
Edelweiss का कहना है कि इस स्टॉक में 12 महीने के लिए 860 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जानी चाहिए।

KPR Mill एक ऐसा शेयर रहा है जो पिछले 1 साल के दौरान सुर्खियों में रहा है। पिछले 1 महीने में KPR Mill का शेयर 530.30 रुपये से बढ़कर 716.20 रुपये पर आ गया है यानी इस अवधि में 185.90 रुपये यानी 35.06 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 362.14 रुपये यानी 102.28 फीसदी की छलांग मारते हुए 235.06 रुपये से बढ़कर 716.20 रुपये पर आ गया है।

इसी तरह पिछले 1 साल में यह शेयर 524.66 रुपये यानी 273.92 फीसदी बढ़कर 8 जनवरी 2021 के 191.54 रुपये से बढ़कर 716.20 रुपये पर आ गया है।

इस मिडकैप कंपनी की मार्केटकैप 23,756 करोड़ रुपये है। कंपनी यार्न , फैब्रिक्स, गारमेंट, वाइट क्रिस्टल शुगर बनाती है। कंपनी रेडिमेंट बुने कपड़े भी बनाती है। इसके अलावा कंपनी कई अलग-अलग तरीके टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स बनाती है।


2022 में यह पेनी स्टॉक साबित हो सकता है मल्टीबैगर, जानिए GCL Securities के रवि सिंघल की क्या है राय

Edelweiss का कहना है कि इस स्टॉक में 12 महीने के लिए 860 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जानी चाहिए। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वर्तमान में टेक्सटाइल और एथेनॉल भारतीय बाजार के 2 सबसे मजबूत थीम नजर आ रहे है। उम्मीद है कि सरकार इन दोनों सेक्टरों पर अपना फोकस बनाए रहेगी।

KPR Mill भारत की सबसे बड़ी टेक्सटाइल कंपनियों में से एक है। इसके अलावा कंपनी शुगर और एथेनॉल सेक्टर में भी अपनी पकड़ और मजबूत करने पर फोकस कर रही है। इसके लिए कंपनी अपनी एथेनॉल उत्पादन क्षमता भी बढ़ाने जा रही है। जिसको देखते हुए आगे कंपनी के कारोबार में अच्छी ग्रोथ की संभावना है और जिसका फायदा निवेशकों को भी मिलेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।