Get App

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, एक हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

CG Power पर JM Financial की सोनी पटनायक ने 670 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 700 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Glenmark Pharma पर Prithvi Finmart के हरीष जुजारे ने 1488 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 1550 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 1:14 PM
ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, एक हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
AB Fashion & Retail पर Raghunath Capital के पवन माहेश्वरी ने 280 रुपये के लेवल पर 305 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते JM Financial की सोनी पटनायक, Prithvi Finmart के हरीष जुजारे और Raghunath Capital के पवन माहेश्वरी के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में स्टॉक्स के लिए बुलिश और बेयरिश दोनों राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

JM Financial की सोनी पटनायक का कमाईवाला स्टॉकः BUY CG Power

सोनी पटनायक ने इसमें 670 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 700 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 645 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें