Top 4 Intraday Stocks: बैंकिंग शेयरों में तेजी की बहार देखने को मिली। कोटक, SBI के दम पर बैंक निफ्टी में 700 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी नजर आई। निफ्टी में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिला। मिडकैप और स्मॉलकैप में दबाव नजर आया। डर का इंडेक्स INDIA VIX 6% उछला। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने एनटीपीसी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने एलटीआईमाइंडट्री पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए एसबीआई पर दांव लगाया। जबकि हेमांग जानी ने मिंडा कॉर्प पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः NTPC
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने NTPC के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जनवरी की एक्सपायरी वाली 330 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 6.80 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 10 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 4 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने LTIMindtree में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि LTIMindtree में 5835 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 5750-5600 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 5910 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः SBI
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने बैंकिंग सेक्टर से SBI पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि SBI में 775 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 800 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 760 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Minda Corp
मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने मिडकैप सेगमेंट से Minda Corp का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Minda Corp के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 592 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 675 रुपये का अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)