Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार 20 जनवरी को बाजार मजबूती के साथ खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 207.47 अंक या 0.027 प्रतिशत ऊपर 76794.38 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 53.30 अंक या 0.23 प्रतिशत चढ़ कर 23256.85 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1243 शेयर बढ़े। जबकि 411 शेयर गिरे। निफ्टी पर कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, अदाणी पोर्ट्स, सन फार्मा, रिलायंस और भारती एयरटेल के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई लाइफ, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Macrotech Developers
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें मैक्रोटेक डेवलपर्स का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1200 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1250 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1183 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया का आज का इंट्राडे स्टॉक - Dixon Technologies
चंदन तापड़िया ने बाजार खुलते ही डिक्सन टेक्नोलॉजी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज चढ़कर 17800 रुपये तक जा सकता है। इसमें 17357 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 17000 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - CG Power
आशीष बहेती ने आज के लिए पावर कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि सीजी पावर का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 659 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 677-690 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 646 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Aarti Industries
राजेश सातपुते ने आज के लिए केमिकल कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आरती इंडस्ट्रीज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 448 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 475-480 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 440 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का आज का इंट्राडे स्टॉक - Hindustan Aeronautics
rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने आज के लिए डिफेंस सेक्टर की कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्क का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 4181 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 4200-4250 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 4100 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक - IGL
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए गैस सेक्टर की कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आईजीएल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 397 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 390-380 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 407 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)