22 जुलाई 2022 को खत्म हुई तिमाही में भारतीय बाजारों में जोरदार उछाल देखने को मिला। पॉजिटिव ग्लोबल संकेत, लंबे समय बाद विदेशी निवेशकों की वापसी, क्रूड ऑयल की घटती कीमतें, जून तिमाही के अच्छे नतीजे और अच्छा मानसून ये सब ऐसे कारण रहे है जिन्होंने बाजार को सपोर्ट किया। हालांकि रुपये की गिरावट की चिंता कायम रही।
बीते हफ्ते सेंसेक्स 2,311.45 अंक यानी 4.29 फीसदी की बढ़त के साथ 56,072.23 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 670.3 अंक यानी 4.17 फीसदी की बढ़त के साथ 16,719.5 के स्तर पर बंद हुआ।
BSE के लार्ज कैप इंडेक्स में 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। IndusInd Bank, Vedanta, Larsen & Toubro Infotech, Bank Of Baroda, UltraTech Cement, Piramal Enterprises और Axis Bank में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली।
बीएसई स्मॉल कैप शेयरों में 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। PTC Industries, Navkar Corporation, Sandur Manganese, Quick Heal Technologies, Brightcom Group, Igarashi Motors, Aegis Logistics, Omaxe, Lasa Supergenerics, Urja Global, Repco Home Finance, Anjani Portland Cement, Syncom Formulations, AGI Greenpac, Anant Raj, Happiest Minds Technologie में 20-30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
BSE मिडकैप इंडेक्स में 3.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। Shriram Transport Finance Corporation, Aditya Birla Capital, RBL Bank, Clean Science & Technology, Canara Bank में 10 फीसदी की बढ़त रही।
बीते हफ्ते BSE लिस्टेड कंपनियों में Reliance Industries के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली थी। उसके बाद Tata Consultancy Services, ICICI Bank का Infosys का नंबर था। दूसरी तरफ Dr Reddy's Laboratories के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो बीते हफ्ते निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 7.7 फीसदी , निफ्टी आईटी इंडेक्स 6.3 फीसदी, निफ्टी बैंक 6 फीसदी और निफ्टी मेटल इंडेक्स 5.4 फीसदी चढ़ा था।
बीते हफ्ते एफआईआई भारतीय बाजार में नेट बायर रहे। इस हफ्ते FIIs ने भारतीय इक्विटी मार्केट में 4,037.29 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, घरेलू निवेशकों ने 940.47 करोड़ रुपए की खरीदारी की। जुलाई महीने में अब तक एफआईआई ने 6,421.84 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि DIIs ने 8,307.51.करोड़ रुपये की खरीदारी की है।
बीते हफ्ते भारतीय रुपया पहली बार 80 का स्तर छूता नजर आया और इसने 80.06 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। 22 जुलाई को डॉलर के मुकाबले रुपया साप्ताहिक आधार पर सपाट होकर 79.85 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि 15 जुलाई को रुपया 79.87 के स्तर पर बंद हुआ था।