Credit Cards

मई सीरीज के पहले दिन बाजार में खरीदारी, जानिये किन लेवल्स पर ऐक्टिव हैं राइटर्स

आज वायदा बाजार में SRT FIN, HDFC LIFE, INDIAN HOTEL और UBL पर लॉन्ग बनते हुए दिखे

अपडेटेड Apr 29, 2022 पर 2:08 PM
Story continues below Advertisement
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने मारुति सुजुकी पर सस्ता ऑप्शन लेने की सलाह दी

मई की सीरीज के पहले दिन बाजार में खरीदारी का मूड दिख रहा है। निफ्टी 17350 के करीब पहुंच गया है। वहीं बैंक निफ्टी ने 36500 का अहम रेजिस्टेंस पार कर लिया है। निफ्टी में 17300 पर जोरदार रस्साकशी चल रही है। इस स्तर पर कॉल और पुट दोनों राइटर्स हावी हैं। हालांकि पुट राइटर्स का पलड़ा भारी है। वहीं बैंक निफ्टी में 36500 के स्तर पर राइटर्स जमे हुए हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट Catalyst Wealth के को-फाउंडर प्रशांत सावंत हैं। प्रशांत ने अपनी दमदार कॉल्स के साथ शानदार सस्ता ऑप्शन भी दिया।

वायदा बाजार में आज इन स्टॉक्स में LONG बनते हुए नजर आये

SRT FIN, HDFC LIFE, INDIAN HOTEL और UBL


वायदा बाजार में आज इन स्टॉक्स में SHORTS COVERING देखने को मिली

COFORGE, LTTS, AURO PHARMA और MOTHERSON

वायदा बाजार में आज इन स्टॉक्स में SHORTS बनते हुए नजर आये

GUJ GAS, INDIAMART, CANFIN HOME और MGL

निफ्टी की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में 17500, 17600 और 17700 के दौरान सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स ऐक्टिव नजर आये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में 17600, 17600 और 17400 के दौरान सबसे ज्यादा पुट राइटर्स ऐक्टिव नजर आये

Hot Stocks: रिलायंस, क्रिसिल और गोदरेज एग्रोवेट थोड़े समय में दे सकते हैं 13-18% का रिटर्न, जानिये कैसे

बैंक निफ्टी की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में 37700, 38000 और 38200 के दौरान सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स ऐक्टिव नजर आये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में 377000, 37500 और 37200 के दौरान सबसे ज्यादा पुट राइटर्स ऐक्टिव नजर आये

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत के ट्रेडिंग आइडियाज

Eicher Motros : खरीदें - 2682 रुपये, लक्ष्य - 2900 रुपये, स्टॉपलॉस- 2600 रुपये

IndusInd Bank : खरीदें - 1000 रुपये, लक्ष्य - 1200 रुपये, स्टॉपलॉस- 975 रुपये

M&M : खरीदें - 934 रुपये, लक्ष्य - 1050 रुपये, स्टॉपलॉस- 895 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शन: Maruti Suzuki

प्रशांत सावंत ने कहा कि इस हफ्ते भी उन्होंने दिग्गज ऑटो स्टॉक पर ही सस्ता ऑप्शन चुना है। आज इसमें मई सीरीज की 8500 के स्ट्राइक वाली कॉल पर दांव लगाना चाहिए। इसमें 250 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 20 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।