रिलायंस का स्टॉक 3,110 रुपये की ओर बढ़ता दिखेगा और उसके बाद 3,330 रुपये का स्तर भी छूने की संभावना बन रही है
पिछले हफ्ते दोजी कैंडल रेंज देखने के बाद निफ्टी ने इस हफ्ते रेंजबाउंड एक्शन देखा है। डेली चार्ट पर इंडेक्स 200-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज - 17,219) के आसपास कारोबार कर रहा है। इंडेक्स ने 16,850-16,900 के जोन में एक डबल बॉटम बनाया है। यही स्तर नीचे की ओर एक प्रमुख सपोर्ट के रूप में कार्य करता हुआ दिखेगा।
वहीं ऊपर की तरफ इंडेक्स के लिए 17,400-17,450 के जोन में रेजिस्टेंस है। ये स्तर पिछले हफ्ते का उच्च और 20 डे एसएमए (17,441) है।
जानकारों का कहना है कि इंडेक्स 16,800-17,450 की रेंज में कारोबार करता हुआ नजर आ सकता है। किसी भी तरफ ब्रेकआउट आने पर इसमें डायरेक्शनल मूव देखने को मिल सकता है।
GEPL Capital के मलय ठक्कर के मुताबिक इन 3 कॉल्स में अगले 2-3 हफ्ते में जोरदार कमाई हो सकती है-
मलय ठक्कर के मुताबिक Godrej Agrovet ने हाल ही में 746 रुपये के उच्च स्तर से गिरने के बाद अपने 61.8 प्रतिशत Fibonacci retracement level (450 रुपये) पर सपोर्ट लिया।
गुरुवार के सत्र में स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट दिया और 5 महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा इसमें पिछले 10 महीनों में सबसे ज्यादा वॉल्यूम देखा गया। इससे इसमें ब्रेकआउट की ताकत नजर आती है।
गोदरेज एग्रोवेट का आरएसआई इंडिकेटर 70 से भी ऊपर चला गया है जिससे इस स्टॉक में और तेजी नजर आ सकती है।
आगे चलकर हम उम्मीद करते हैं कि स्टॉक 635 रुपये के स्तर के बाद 665 रुपये के स्तर तक बढ़ जाएगा। हम इसमें डेली क्लोजिंग बेसिस पर 525 रुपये के स्टॉप-लॉस की सलाह देते हैं।
मलय के मुताबिक रिलायंस का स्टॉक अपने लाइफ टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है। अक्टूबर 2021 से बनने वाले वीकली चार्ट पर इसने 6 महीने का कंसोलिडेशन ब्रेकआउट दिया है।
स्टॉक के भाव में हर बढ़त पर वॉल्यूम में तेजी देखी गई है। इससे स्टॉक के और मजबूत और तेजी दिखाने के संकेत मिलते हैं।
इसमें बोलिंगर बैंड का विस्तार हो रहा है क्योंकि स्टॉक ऊपरी बैंड से बाहर निकल रहा है। इससे इस स्टॉक के और ऊपर जाने की संभावना बनती है।
हम उम्मीद करते हैं कि स्टॉक 3,110 रुपये की ओर बढ़ जाएगा और उसके बाद 3,330 रुपये का स्तर भी छू सकता है। वहीं डेली क्लोजिंग बेसिस पर इसमें 2,710 रुपये का स्टॉप-लॉस बनाए रखना चाहिए।
लॉन्ग टर्म चार्ट पर क्रिसिल मार्च 2020 से मजबूत अपट्रेंड नजर आ रहा है। ये स्टॉक हायर हाई और हायर लो के साथ आगे बढ़ रहा है।
चालू हफ्ते में स्टॉक ने अच्छे वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट दिया है। क्रिसिल का आरएसआई इंडिकेटर 70 अंक के पार पहुंच गया है जिससे इसमें और तेजी आ सकती है।
मलय ने कहा कि हमें उम्मीद है कि स्टॉक 3850 रुपये के स्तर के बाद 4,070 रुपये की ओर बढ़ेगा। हम इस ट्रेड के लिए 3,400 रुपये के स्टॉप-लॉस की सलाह देते हैं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)