दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) के तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। कंपनी की कॉन्स्टैंट करेंसी रेवन्यू ग्रोथ (CONSTANT CURRENCY REVENUE GROWTH) 7.6% के साथ 46 तिमाहियों के शिखर पर पहुंची। कंपनी का मुनाफा भी 5% बढ़ा। इस दौरान इसकी मार्जिन स्टेबल रही। हालांकि जनवरी सीरीज में शेयर ने करीब डेढ़ परसेंट की तेजी दिखाई है। तिमाही आधार पर कंपनी का दिसंबर 2021 तिमाही का मुनाफा 5.4 प्रतिशत बढ़कर 3,442 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर कंपनी की आय 8.1 प्रतिशत बढ़कर 22,331 करोड़ रुपये रही।
CS ने HCL TECH पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1450 रुपये से बढ़ाकर 1650 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि रेवेन्यू ग्रोथ सॉलिड रही लेकिन मार्जिन से निराशा हुई। वहीं FY23 में मजबूती के लिए कंपनी तैयार है। इन्होंने इसका FY22E-FY24 के लिए EPS अनुमान 1-8% बढ़ाया है।
NOMURA की HCL TECH पर राय
NOMURA ने HCL TECH पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1580 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसकी आय बढ़ी लेकिन मार्जिन उम्मीद से कमजोर रही। प्रोडक्ट्स और प्लेटफॉर्म में मजबूत वापसी से रेवन्यू बेहतर रही। इन्होंने इसका FY22-24 के लिए EPS अनुमान 0.2-1.6% बढ़ाया है। इसकी रेवन्यू बढ़ने के आसार है।
JP MORGAN की HCL TECH पर राय
JP MORGAN ने HCL TECH पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि उन्होंने इसका रेवन्यू 1-2 प्रतिशत तक अपग्रेड किया है लेकिन मार्जिन को 20-60 बीएपीएस तक घटाया है। इसके साथ ही इसका FY22-24 के लिए EPS अनुमाना 1-3 प्रतिशत घटाया है।
CLSA ने HCL Tech पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1470 रुपये से घटाकर 1450 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसका वैल्यूएशन आकर्षक है। इसके अलावा इसका FY23/24 के लिए इसका EPS अनुमान 2% कम किया है।
MS ने HCL Tech पर इक्वल वेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1360 रुपये से बढ़ाकर 1450 रुपये तय किया है।
Citi ने HCL Tech पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1400 रुपये से घटाकर 1385 रुपये तय किया है। इनका कहना है कि कंपनी का EBIT अनुमान के मुताबिक रहा। लेकिन प्रोडक्ट/प्लेटफॉर्म्स और मार्जिन आउटलुक पर नजर रखनी चाहिए।
UBS ने HCL Tech पर बिकवाली की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 925 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सॉफ्टवेयर स्पाइक के कारण तीसरी तिमाही में कंपनी की आय अच्छी रही।