एचडीएफसी बैंक के नतीजे रहे उम्मीद से बेहतर, ब्रोकरेजेस से जानें अब स्टॉक पर क्या है निवेश राय

JP Morgan ने HDFC Bank पर ओवरवेट रेटिंग देकर लक्ष्य बढ़ाकर 2100 रुपये तय किया है

अपडेटेड Jan 17, 2022 पर 10:59 AM
Story continues below Advertisement
HDFC Bank पर ब्रोकरेजेस की राय

एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) के नतीजे तीसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर रहे। बैंक का मुनाफा 18% बढ़कर 10342 करोड़ रुपए रहा जबकि asset quality में भी सुधार नजर आया। पिछली 6 तिमाहियों में बैंक की loan growth सबसे अच्छी रही। इसके अलावा जनवरी सीरीज में शेयर 6% चढ़ चुका है। सालाना आधार पर बैंक का दिसंबर 2021 तिमाही में मुनाफा बढ़कर 10,342.2 करोड़ रुपये रहा जबकि बैक की शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 18,443.48 करोड़ रुपये हो गई।

BROKERAGES ON HDFC BANK

JP Morgan की HDFC Bank पर राय


JP Morgan ने HDFC Bank पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 2100 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसकी नेट इंटरेस्ट मार्जिन वित्त वर्ष 2023 में और बढ़ सकती है। इसका वैल्यूएशन लॉन्ग साइकल के नीचे हैं और P/B & P/E Levels आकर्षक हैं।

CLSA की HDFC Bank पर राय

CLSA ने HDFC Bank पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2025 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में एसेट क्वालिटी बढ़िया रही जबकि स्मॉल कोर फी अनुमान से कम रही। मैनेजमेंट की कमेंट्री के मुताबिक रिटेल और कमर्शियल ग्रोथ आगे भी मजबूत बनी रहेगी। FY22-24 के लिए 18% Earnings CAGR का अनुमान है।

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी और अन्य स्टॉक्स

MACQUARIE की HDFC BANK पर राय

MACQUARIE ने HDFC BANK पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयरा का लक्ष्य 2005 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे और इसमें लोअर प्रोविजंस की भूमिका अच्छी रही। इसके कमजोर PPoP Growth चिंता की बात नहीं है। बैंकिंग सेक्टर में ये हमारी टॉप पिक है।

Nomura की HDFC Bank पर राय

Nomura ने HDFC Bank पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1955 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसमें रिकवरी जारी रहेगी। इसकी एसेट क्वालिटी होल्डिंग बेहतर रहेगी।

CS की HDFC Bank पर राय

CS ने HDFC Bank पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1950 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसमें ग्रोथ रिकवरी रहेगी और एसेट क्वालिटी बेहतर रहेगी। अच्छे नतीजे देने के लिए बैंक बेहतर पोजीशन में है। इन्होंने FY22-24 के लिए EPS अनुमान 1 प्रतिशत बढ़ाया है।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 17, 2022 9:45 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।