Credit Cards

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी और अन्य स्टॉक्स

ये कंपनिया आज बाजार खुलने से पहले ही खबरों में बनी हुई हैं।

अपडेटेड Jan 17, 2022 पर 9:58 AM
Story continues below Advertisement
आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

Results on January 17: आज यानी 17 जनवरी को UltraTech Cement, Angel One, HFCL, Sonata Software, Tata Steel Long Products, Tatva Chintan Pharma Chem, Advik Capital, Arfin India, Artson Engineering, Bhansali Engineering Polymers, Fineotex Chemical, Goodluck India, Hathway Cable & Datacom, KIC Metaliks, KP Energy, KPI Global Infrastructure, Maharashtra Scooters, Moschip Technologies, Poddar Pigments, Tiger Logistics (India) और Vikas EcoTech के नतीजे आयेंगे।


HDFC Bank: सालाना आधार पर बैंक का दिसंबर 2021 तिमाही में मुनाफा बढ़कर 10,342.2 करोड़ रुपये रहा जबकि दिसंबर 2020 की तिमाही में बैंक का मुनाफा 8,758.3 करोड़ रुपये था। बैक की शुद्ध ब्याज आय 16,317.61 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,443.48 करोड़ रुपये हो गई।

HCL Technologies: तिमाही आधार पर कंपनी का दिसंबर 2021 तिमाही का मुनाफा 5.4 प्रतिशत बढ़कर 3,442 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर कंपनी की आय 8.1 प्रतिशत बढ़कर 22,331 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने बुडापेस्ट, हंगरी स्थित डेटा इंजीनियरिंग सेवाओं की अग्रणी प्रदाता, Starschema का अधिग्रहण किया।

Maruti Suzuki India: दिसंबर 2021 में कंपनी ने विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण सभी मॉडलों की कीमतों को बढ़ाने की घोषणा की थी। नई कीमतें 15 जनवरी से लागू हैं। सभी मॉडलों में एक्स-शोरूम कीमतों (दिल्ली) में औसत मूल्य वृद्धि 1.7% है।

Ramkrishna Forgings: आदी फाइनेंशियल एडवाइजर्स एलएलपी (Aadi Financial Advisors LLP) ने 5 जनवरी को खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में अतिरिक्त 56,569 इक्विटी शेयर खरीदे जिससे इनकी हिस्सेदारी 11.03% से बढ़कर 11.21% हो गई।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Hero MotoCorp: कंपनी ने एथर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Ather Energy Private Limited) में एक या अधिक चरणों में 420 करोड़ रुपये तक के निवेश को मंजूरी दी है।

Oil India: सब्सिडियरी ऑयल इंडिया (यूएसए) इंक, एक टेक्सास, यूएसए कॉर्पोरेशन ने नियोबरा शेल एसेट, यूएसए Niobrara Shale Asset, USA) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी।

Metro Brands : सालाना आधार पर कंपनी का दिसंबर 2021 तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 101.61 करोड़ रुपये रहा जबकि दिसंबर 2020 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 66.32 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय 304.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 483.77 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने भारत के लिए वेलबीइंग फुटवियर ब्रांड फिटफ्लॉप (wellbeing footwear brand FitFlop)के साथ रणनीतिक साझेदारी की।

Greenply Industries: मुख्य वित्तीय अधिकारी मुकेश अग्रवाल ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।

Nakoda Group of Industries: कंपनी ने राइट इश्यू के जरिए फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है।

Apollo Tyres: कंपनी ने सीएसई डेक्कन सोलर प्राइवेट लिमिटेड के शेयरों में निवेश किया है।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 17, 2022 9:07 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।