Holcim डील सीमेंट सेक्टर पर नहीं डालेगा कोई निगेटिव असर: जेफरीज इंडिया

Jefferies की यह जेपी मॉर्गन के राय के खिलाफ है। गौरतलब है कि जेपी मॉर्गन ने पिछले हफ्ते कहा था कि यह डील पूरे स्टील सेक्टर के लिए बड़े घाटे का सौदा होगी

अपडेटेड Apr 18, 2022 पर 7:20 PM
Story continues below Advertisement
ACC की वर्तमान उत्पादन क्षमता 34MT है और यह वर्तमान में कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। इसी तरह अंबुजा की वर्तमान उत्पादन क्षमता31.5MTहै और वर्तमान में यह 7MT के विस्तार योजना पर काम कर रही है

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज इंडिया का मानना है कि अंबुजा सीमेंट में होल्‍स‍िम (Holcim)द्वारा अपनी हिस्सेदारी बिक्री के फैसले का सीमेंट सेक्टर पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। उसने यह भी कहा है कि इस अधिग्रहण के लिए कुछ थोड़ी कंपनियां ही आगे आएंगी। Jefferies की यह जेपी मॉर्गन के राय के खिलाफ है। गौरतलब है कि जेपी मॉर्गन ने पिछले हफ्ते कहा था कि यह डील पूरे स्टील सेक्टर के लिए बड़े घाटे का सौदा होगी।

Bloomberg और The Economic Times में प्रकाशित खबरों के मुताबिक Holcim अंबुजा सीमेंट की अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। इसके लिए वह JSW Group, Adani Group और Shree Cement के साथ बातचीत के प्रारंभिक दौर में है।

जेफरीज इंडिया ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि Ambuja/ACC बड़े ब्रांड है। इनकी उत्पादन क्षमता काफी बड़ी है। इनकी ROE भी तुलनात्मक रुप से तमाम दूसरी कंपनियों की तुलना में काफी बेहतर है। हालांकि इस डील के वैल्यूएशन पर बाजार की नजरें लगी हुई है लेकिन इस बात की संभावना बहुत कम है कि किसी एग्रेसिव बायर द्वारा पूरी इंडस्ट्रीज में कोई बड़ा उथल -पुथल कर दिया जाएगा।


ACC की वर्तमान उत्पादन क्षमता 34MT है और यह वर्तमान में कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। इसी तरह अंबुजा की वर्तमान उत्पादन क्षमता31.5MTहै और वर्तमान में यह 7MT के विस्तार योजना पर काम कर रही है। मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि दोनों की संयुक्त उत्पादन क्षमता वर्तमान में 66MT है। वहीं, चालू विस्तार योजना के पूरे हो जाने पर यह क्षमता 78MT हो जाएगी।

जेफरीज का मानना है कि वर्तमान बाजार भाव पर Holcim की हिस्सेदारी की खरीद पर (ओपन ऑफर सहित) कुल 10 अरब डॉलर कैश खर्च करने पड़ सकते हैं। यह इतनी बड़ी राशि है कि इसकी वजह से खरीदारों की संख्या कुछ थोड़े नंबरों तक सिमट जाएगी।

बाजार पर भारी पड़ रहे ग्लोबल संकेत, सेंसेक्स ने लगाया 1200 अंक का गोता, निफ्टी 17200 के नीचे, जानिए क्या है इसकी अहम वजह

बताया जा रहा है कि Holcim Group अपना भारतीय कारोबार बेचने के लिए जेएसडब्ल्यू (JSW) और अडानी समूह (Adani Group) समेत अन्य कंपनियों से बातचीत कर रही है। जेएसडब्ल्यू और अडानी समूह दोनों ने हाल ही में सीमेंट सेगमेंट में एंट्री ली है. दोनों ही समूह के पास सीमेंट कारोबार को बढ़ाने की आक्रामक योजनाएं हैं। सूत्रों का कहना है कि श्री सीमेंट जैसी स्थानीय कंपनियों से भी संभावित बिक्री को लेकर संपर्क साधा गया है।

बतातें चलें कि इसके पहले जेपी मॉर्गन ने कहा था कि किसी बड़ी कंपनी द्वारा अंबुजा सीमेंट में Holcim की हिस्सेदारी की संभावित खरीदारी भारतीय सीमेंट इंडस्ट्रीज के लिए निगेटिव खबर होगी। इससे क्षमता विस्तार योजना की गति में तेजी आएगी। इससे सीमेंट शेयरों के भाव नीचे गिर सकते हैं। दूसरे बाजार जानकारों का भी कहना है कि भारतीय सीमेंट बाजार में अभी आदित्य बिड़ला समूह की अल्ट्राटेक सबसे बड़ी कंपनी है। अल्ट्राटेक के पास हर साल 117 मिलियन टन सीमेंट का उत्पादन करने की क्षमता है। Holcim Group की दोनों लिस्टेड कंपनियों अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड की संयुक्त क्षमता 66 मिलियन टन सालाना है।जो भी समूह इन दोनों सीमेंट कंपनियों को खरीदेगा, वह एक झटके में भारत जैसे महत्वपूर्ण बाजार में नंबर दो की हैसियत में आ जाएगा। ऐसे में भारतीय सीमेंट सेक्टर में भारी उथल-पुथल मच जाएगी। लेकिन जेफरीज के रिपोर्ट में इस तरह की किसी संभावना से इनकार किया गया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।