भारतीय इक्विटी मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स ग्लोबल मार्केट की कमजोरी के बावजूद गिरावट में आई खरीदारी के चलते तेजी में रहे हैं। इसके अलावा एफआईआई एक बार फिर भारतीय बाजार की तरफ लौटते नजर आ रहे हैं। रुपये में भी मजबूती देखने को मिली है। इन सब वजहों से भारतीय इक्विटी बाजार में भी तेजी आई है।
30 अगस्त की बाजार की रैली में एफएंडओ मार्केट में आई शॉर्टकवरिंग का भी बाजार की तेजी में अहम योगदान रहा। बाजार त्योहारी सीजन की तरफ खुशी के साथ आगे बढ़ता नजर आ रहा है। ऐसे में इस बात की उम्मीद है कि दिवाली के पहले सेंसेक्स और निफ्टी नया हाई लगा सकते हैं। इस समय निफ्टी के लिए 17000- 16900 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं ऊपर की तरफ इसके लिए 18000 के मनोवैज्ञानिक लेवल पर इमीडिएट रजिस्टेंस नजर आ रहा है।
आज के 3 Buy कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई
Tejas Networks : Buy | LTP: Rs 615.65 | इस स्टॉक में 550 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 744 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 21 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Praj Industries: Buy | LTP: Rs 421 | इस स्टॉक में 378 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 514 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 22 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
UNO Minda: Buy | LTP: Rs 578 | इस स्टॉक में 545 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 660 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 14 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Pravesh Gour, SWASTIKA INVESTMART
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।