Get App

Hot Stocks : 16000 के पार निफ्टी में जोरदार शॉर्ट कवरिंग रैली मुमकिन, डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर

श्रीराम ट्रांसपोर्ट में 1,158 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 1,365 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 का रिटर्न मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2022 पर 11:33 AM
Hot Stocks : 16000 के पार निफ्टी में जोरदार शॉर्ट कवरिंग रैली मुमकिन, डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर
कोफोर्ज में 3,493 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 3920 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 7.5 का रिटर्न मिल सकता है

SAMEET CHAVAN, Angel One

पिछले हफ्ते की पिटाई के बाद 20 जून को बाजार में रिकवरी आती दिखी थी। लेकिन निफ्टी के 15200 के निचले स्तरों पर फिसलने के साथ ही बाजार में जल्द ही गिरावट देखने को मिली। उसके अगले दिन बाजार अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच तेजी आती दिखी। इस रिलीफ रैली में बाजार 15700 का स्तर छूता दिखा। हफ्ते के मध्य में बाजार को फिर हल्के झटके लगे लेकिन ये अपने अहम सपोर्ट को बनाए रखने में सफल रहा। निफ्टी में 15700 के आसपास अच्छी खरीदारी देखने को मिली।

इंडेक्स 15,700 के आसपास लौट आया है जो हाल का ब्रेकडाउन प्वाइंट रहा है। ऐसे में कह सकते हैं कि बाजार अनिश्चितता के दायरे में है। अब निफ्टी जब तक क्लोजिंग बेसिस पर 15900–16000 का स्तर नहीं पार करता तब बहुत एग्रेसिव होकर लॉन्ग करने से बचने की जरूरत है।

इस हफ्ते के शुरुआती आधे भाग में बाजार की चाल कैसी रहेगी ये देखना काफी अहम होगा। अगर ग्लोबल रैली बढ़ती है तो निफ्टी हमें 16,000 का स्तर पार करता दिख सकता है जिसके बाद बाजार में जोरदार शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिलेगी। निफ्टी के लिए 15800–15900–16000 के स्तरों पर रजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 15500, 15350 और 15200 पर सपोर्ट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें