RohanPatil,BONANZA PORTFOLIO
RohanPatil,BONANZA PORTFOLIO
डेली टाइम फ्रेम पर एक बुलिश इंगल्फिंग कैंडलिस्टिक पैटर्न के बाद Nifty50 पर एक के बाद एक पॉजिटिव कैंडल इस पैटर्न के बुलिश बने रहने का संकेत है। निफ्टी ने 15,700 पर एक इमीडिएट बॉटम बना लिया है। इसने डेली टाइम फ्रेम पर एक बुलिश बटर फ्लाई हॉर्मोनिक पैटर्न बना लिया है और ये अपने PRZ (potential reversal zone)के ऊपर बंद हुआ है।
RSI (14) ने 30 के स्तर के करीब एक डबल बॉटम पैटर्म बना लिया है। जो इसके लिए एक ओवर शोल्ड लेवल है। इसके बाद निफ्टी में तेज रैली देखने को मिली है। वोलैटिलिटी का मानक India VIX पिछले 5 कारोबारी सत्रों से साइडवेज मूवमेंट दिखा रहा है। 30 के स्तर के पास इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। 9 मार्च को इंडिया विक्स करीब 4 फीसदी घट कर 27.31 के स्तर पर बंद हुआ। लेकिन अभी भी ये अपने 21-day EMA के ऊपर दिख रहा है जो 25.40 के करीब स्थित है।
निफ्टी के लिए व्यापक ढ़ांचा अभी भी निगेटिव बना हुआ है। इसके लिए पहला रजिस्टेंस 21 DEMA के करीब है जो 16,750 के स्तर पर स्थित है। अगर निफ्टी 16,000 के नीचे जाता है तो दबाव बढ़ेगा और निफ्टी 15,700 के नीचे जाता दिख सकता है।
आज के 3 कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकता है जोरदार कमाई
Fortis Healthcare: Buy | LTP: Rs 264 |फोर्टिस हेल्थ केयर में 250 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 289 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस शेयर में 9 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
HCL Technologies: Buy | LTP: Rs 1,182 |एचसीएल टेक में 1,150 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 1,245 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
Ambuja Cements: Buy | LTP: Rs 291.65 |अंबुजा सीमेंट में 277 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 315.50 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस शेयर में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।