ICICI BANK ने पेश किए जबरदस्त नतीजे तो क्या शेयरों में निवेश करना ठीक है, जानिए ब्रोकरेज फर्मों की सलाह

पहली तिमाही में ICICI Bank की नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4 परसेंट के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंची

अपडेटेड Jul 25, 2022 पर 6:50 PM
Story continues below Advertisement
ICICI बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) जून तिमाही में 20.8% बढ़कर 13,210 करोड़ रुपये रहा

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) ने वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए दमदार नतीजे पेश किये। बैंक के मुनाफे में 50 परसेंट का उछाल देखने को मिला। इसके अलावा 4 परसेंट के साथ नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NET INTEREST MARGIN) भी ऑल टाइम हाई पर पहुंची। बैंक की लोन ग्रोथ भी पिछली 26 तिमाहियों में सबसे ऊंचाई पर पहुंची।

Jefferies की ICICI Bank पर निवेश राय

Jefferies ने ICICI Bank पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर पर 1080 रुपये टारगेट दिया है। उनका कहना है कि इस सेक्टर में ये कोर परफॉर्मेंस के आधार पर लीडर बना रहेगा। देश के साथ ही ग्लोबल लेवल पर भी इसका वैल्यूएशन आकर्षक नजर आ रहा है।


MORGAN STANLEY की ICICI Bank पर निवेश राय

MORGAN STANLEY ने ICICI Bank पर निवेश राय व्यक्त करते हुए इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर के लिए 1040 का लक्ष्य निर्धारित किया है। उनका कहना है कि बैंक के लिए ये मजबूत तिमाही रही। कोर PPoP ग्रोथ 21 सालाना 21 प्रतिशत नजर आई और क्रेडिट कॉस्ट कम रही। CASA Deposits के संदर्भ में बैंक आउटपरफॉर्म किया है। इसकी डिजिटल क्षमताओं से रिरेटिंग बढ़ेगी। इन्होंने इसका ईपीएस अनुमान बढ़ाया है और इसे सेक्टर की अपनी टॉप पिक भी बताया है।

INFOSYS के पहली तिमाही के नतीजों के बाद इस आईटी स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्मों से जानें निवेश सलाह

CLSA की ICICI Bank पर निवेश राय

CLSA ने ICICI Bank पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर के लिए 1040 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। उनका कहना है कि बैंक ने सालाना आधार पर 22 प्रतिशत की PPOP Growth के साथ पहली तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किये हैं। बैंक इस समय इस सेक्टर में लगातार सबसे बढ़िया लोन और कोर PPoP Growth डेलिवर कर रहा है।

Credit Suisse की ICICI Bank पर निवेश राय

Credit Suisse ने ICICI Bank पर निवेश राय देते हुए स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर के लिए लक्ष्य को बढ़ाकर 950 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। इन्होंने इसका FY23/24 अनुमान 4% बढ़ाया है। उन्होंने इस सेक्टर में इसे अपनी टॉप पिक बताया है।

आज 25 जुलाई 2022 को ICICI BANK का शेयर बाजार बंद होने के समय 0.11 प्रतिशत या 0.85 रुपये बढ़कर 800.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 25, 2022 10:37 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।