INFOSYS के पहली तिमाही के नतीजों के बाद इस आईटी स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्मों से जानें निवेश सलाह

तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में INFOSYS की आय 6.8% की बढ़त के साथ 34,470 करोड़ रुपये रही

अपडेटेड Jul 25, 2022 पर 6:48 PM
Story continues below Advertisement
CLSA ने Infosys पर खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर के लिए 1750 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है

देश की चार बड़ी कंपनियों में शामिल इंफोसिस (INFOSYS) की पहली तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे। डॉलर रेवेन्यू में अनुमान से ज्यादा करीब 4% की बढ़त देखने को मिली। कंपनी का रेवेन्यू गाइडेंस भी बढ़ा लेकिन मुनाफे और मार्जिन पर दबाव भी देखने को मिला। इस दौरान कंपनी का एट्रीशन रेट बढ़कर 28.4% हुआ।

INFOSYS के नतीजों के आंकड़ों पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5.7% घटकर 5,360 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,686 करोड़ रुपये रहा था।

आय की बात करें तो तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 6.8% बढ़कर 34,470 करोड़ रुपये रही जबकि पिछली तिमाही में कंपनी की आय 32,276 करोड़ रुपये रही थी।


EBIT आंकड़ें देखें तो तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का EBIT 0.6% घटकर 6,914 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछली तिमाही में कंपनी का EBIT 6,956 करोड़ रुपये रहा था।

BROKERAGES ON INFOSYS

CLSA की Infosys पर राय

CLSA ने Infosys पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर के लिए 1750 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है। उनका कहना है कर्मचारियों की भर्ती के मजबूत आंकड़ें और रेवन्यू ग्रोथ गाइडेस में बढ़ोत्तरी के चलते डिमांड मजबूत रह सकती है।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

JPMorgan की Infosys पर राय

JPMorgan ने Infosys पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 1700 रुपये प्रति शेयर का टारगेट निर्धारित किया है। उनका कहना है कि पहली तिमाही में मार्जिन कमजोर रही है। FY23 Margin 21 प्रतिशत रह सकती है। सप्लाई में आने वाली दिक्कतों के कारण मार्जिन गाइडेंस 21-23% के लोअर एन्ड पर पहुंचा।

MS की Infosys पर राय

MS ने Infosys पर ओवरवेट कॉल दी है। उन्होंने इसके लिए 1535 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। उनका कहना है कि कंपनी का ग्रोथ परफॉर्मेंस मजबूत रहा लेकिन मार्जिन अनुमान से नीचे रही। इस स्टॉक पर शॉर्ट टर्म में दबाव देखने को मिल सकता है।

आज 25 जुलाई 2022 को INFOSYS का शेयर बाजार बंद होने के समय 0.18 प्रतिशत या 2.70 रुपये गिरकर 1503.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 25, 2022 9:42 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।