IRB InvIT Fund : आईआरबी इनविट फंड ने ₹3,000 करोड़ का QIP लॉन्च किया, इंडीकेटिव प्राइस ₹60 प्रति यूनिट तय

IRB InvIT Fund : क्यूआईपी में जरूरत पड़ने पर साइज़ बढ़ाने का विकल्प भी शामिल है। अगर इस विकल्प का भी इस्तेमाल कर लिया जाता है के इस इश्यू की कुल साइज ₹3,250 करोड़ हो जाएगी। बीएसई पर आईआरबी इनविट फंड के शेयर 9 अक्तूबर को ₹1.02 रुपए या 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ ₹62.77 पर बंद हुए हैं

अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 5:53 PM
Story continues below Advertisement
IRB InvIT Fund : इस इश्यू की इंडीकेटिव ऑफर प्राइस ₹60 प्रति यूनिट तय की गई है, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस से 2.8% डिस्काउंट पर है

IRB InvIT Fund : आईआरबी इनविट फंड ने बुधवार (8 अक्टूबर) को 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है, जिसमें 250 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अपसाइज विकल्प भी शामिल है। अगर इस विकल्प का भी इस्तेमाल कर लिया जाता है के इस इश्यू की कुल साइज ₹3,250 करोड़ हो जाएगी।

इस इश्यू की इंडीकेटिव ऑफर प्राइस ₹60 प्रति यूनिट तय की गई है, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस से 2.8% डिस्काउंट पर है। इस वर्ष जुलाई में,आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड द्वारा प्रायोजित आईआरबी इनविट फंड को DBFOT (डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ऑपरेशन और टोल) रोड प्रोजेक्ट्स का संचालन करने वाले तीन स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPVs) में 100 फीसदी इक्विटी अधिग्रहित करने के लिए यूनिट होल्डर मंजूरी मिली थी।

ये असेट्स वर्तमान में प्रायोजक के निजी इनविट, आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के पास हैं। यह सौदा 30 जून, 2025 तक ₹8,436 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर आधारित है। यूनिटधारकों ने अधिग्रहीत असेट के संचालन और रखरखाव (O&M) के लिए प्रायोजक को प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में नियुक्त करने को भी मंजूरी दे दी है। यह प्रस्ताव 96% बहुमत से पारित हुआ था।


प्रस्तावित अधिग्रहण, रेग्युलेटरी मंजूरियों और नियमों के अधीन है। इससे प्रायोजक की O&M ऑर्डर बुक में लगभग 3,100 करोड़ रुपये का इजाफा होने की उम्मीद है।

 

Telecom PLI Scheme : सरकार की टेलीकॉम PLI स्कीम को आसान बनाने की तैयारी, जल्दी ही होगी सैटेलाइट सर्विसेज की शुरुआत

 

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 10 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चालl

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।