TATA MOTORS को दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन से 1500 EV बसों का ऑर्डर मिला
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
01 ICICI BANK <GREEN>
Q1 मुनाफा 50% बढ़कर 6,905 करोड़ रुपये, NII 21% बढ़कर 13,210 करोड़ रुपये रही
02 TATA MOTORS <GREEN>
दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन से 1500 EV बसों का ऑर्डर मिला
03 BEL <GREEN>
रक्षा मंत्रालय से कंपनी को 250 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला, एंटी-सबमरीन वॉरफेयर सिस्टम्स के लिए ऑर्डर मिला
04 NAVIN FLUORINE <GREEN>
Q1 मुनाफा 33% बढ़कर 75 करोड़ रुपये, मार्जिन 24% से बढ़कर 25% हुई
05 D-LINK INDIA <GREEN>
Q1 में आय 81% बढ़कर 297 करोड़ रुपये, मुनाफा 90% बढ़कर 16 करोड़ रुपये हुआ
06 SESHASAYEE PAPER <GREEN>
Q1 में आय 96% बढ़कर 436 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 204% बढ़कर 60 करोड़ रुपये हुआ
07 GRANULES INDIA <RED>
कंपनी के Chantilly प्लांट में USFDA को 6 आपत्तियां मिलीं
08 JSW STEEL <RED>
Q1 में मुनाफा 86% गिरकर 838 करोड़ रुपये, मार्जिन 35.5% से गिरकर 11.3% हुई
09 VEDANTA <GREEN>
डिविडेंड का एक्स-डेट 26 जुलाई, शेयर में तेजी की उम्मीद है
Q1 में पेश किए अच्छे नतीजे, मुनाफा 5360 करोड़ रुपये, आय 34,470 करोड़ रुपये
2- KOTAK BANK (Green)
Q1 में मुनाफा 26% बढ़कर 2071 करोड़ रुपये, NII 19% बढ़कर 4697 करोड़ रुपये हुई
3- YES BANK (Red)
Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफा 311 करोड़ रुपये, आय 1850 करोड़ रुपये हुई
4- KARNATAKA BANK (Green)
Q1 में मुनाफा 8% बढ़कर 114 करोड़ रुपये, NII 20% बढ़कर 688 करोड़ रुपये हुई
5- BANDHAN BANK (Red)
Q1 में NII 1% गिरकर 2514 करोड़ रुपये, NIM 8.7% से गिरकर 8% हुई
6-FINOLEX IND (Red)
Q1 में मुनाफा 32% गिरकर 100 करोड़ रुपये, EBITDA 45% गिरकर 105 करोड़ रुपये
7- GAIL (Green)
बोनस जारी करने पर बोर्ड 27 जुलाई को बैठक करेगा
8- SPORTKING (Red)
Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे, मार्जिन 27.7% से गिरकर 22.1% हुई
9- TATA STEEL (Red)
Q1 के नतीजों से पहले शेयर में आज दबाव दिख सकता है
10- ADITYA BIRLA FASHION (Green)
कॉटन की कीमतों में गिरावट से बिक्री बढ़ने की उम्मीद है
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)