यह बैंकिंग शेयर 1 महीने में 24% भागा, जानिए क्या अभी भी इसमें बाकी है और उड़ान भरने का दम

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस स्टॉक पर 51 रुपये का लक्ष्य दिया है। वही सीएलएसए ने इस स्टॉक पर 41 रुपये का टारगेट दिया था और यह स्टॉक वर्तमान में अपने टारगेट नजर आ रहा है

अपडेटेड Aug 04, 2022 पर 5:54 PM
Story continues below Advertisement
सीएलएसए का कहना है कि पिछले 1 साल के दौरान इस स्टॉक के रिस्क रिवॉर्ड रेशियो में भी सुधार देखने को मिला है।

जून महीने में 28.95 रुपये का 52 वीक लो छुने के बाद से IDFC First Bank का स्टॉक लगातार अच्छी तेजी दिखा रहा है। पिछले 1 महीने में यह बैंकिंग स्टॉक 24 फीसदी की बढ़त के साथ निफ्टी बैंक के टॉप परफॉर्मरों में एक रहा है। इस बैकिंग स्टॉक के एसेट क्वालिटी और CASA बुक में काफी मजबूत देखने को मिली है। जिसके बाद से इस स्टॉक पर रिटेल निवेशक और एनालिस्ट दोनों मेहरबान नजर आ रहा है।

फॉरेन ब्रोकरेज हाउस CLSA का कहना है कि CASA और फीस में बढ़ोतरी के चलते आगे बैंक के मुनाफे में और मजबूती आ सकती है। इसके अलावा एडवांस ग्रोथ और PPOP के नजरिए से भी IDFC First Bank सबसे बेहतर ग्रोथ करने वाले बैकों में से एक है।

सीएलएसए का कहना है कि पिछले 1 साल के दौरान इस स्टॉक के रिस्क रिवॉर्ड रेशियो में भी सुधार देखने को मिला है। हालांकि इसने बैंक निफ्टी की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया है। पिछले 1 साल में बैंक निफ्टी ने 7 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि इसी अवधि में IDFC First Bank में करीब 18 फीसदी की गिरावट देखने को मिलीहै।


Adani Wilmar ने इस साल दिया 158% का रिटर्न, तिमाही नतीजों के बाद अब निवेशक शेयर खरीदें, बेचें या करें Hold?

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि ग्रोथ और एसेट क्वालिटी से जुड़ी चिंताओं के चलते पिछले 1 साल में IDFC First Bank का प्रदर्शन काफी वौलेटाइल रहा है। हालांकि अच्छी बिजनेस ग्रोथ, मजबूत एसेट क्वालिटी और CI रेशियो में लगातार आ रहे सुधार के चलते बैंक के RoE में आगे सुधार होत नजर आएगा।

अपने इस विश्लेषण के आधार पर आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस स्टॉक पर 51 रुपये का लक्ष्य दिया है। वही सीएलएसए ने इस स्टॉक पर 41 रुपये का टारगेट दिया था और यह स्टॉक वर्तमान में अपने टारगेट नजर आ रहा है।

IDFC First Bank का शेयर एनएसई पर आज 0.10 रुपये यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 43.05 रुपये पर बंद हुआ है।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।