आज शेयर बाजार में निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपये का हुआ नुकसान, फिर भी 175 शेयरों ने लगाया 52 वीक हाई

बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सत्र में 276.96 लाख करोड़ रुपये रहा था जबकि आज ये घटकर 274.67 लाख करोड़ रुपये हो गया इस तरह निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ

अपडेटेड Aug 29, 2022 पर 6:32 PM
Story continues below Advertisement
52 वीक हाई लगाने वाले 175 शेयरों में से 76 शेयर आज ऐसे रहे जिन्होंने अपना न्यू हाई लगाया। आज न्यू हाई लगाने वाले ये सारे स्टॉक ए ग्रुप के रहे

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन के बयान के बाद कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारत के शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन बिकवाली का दबाव देखने को मिला। आज के कारोबार में निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का सफाया हो गया। हालांकि इसके बावजूद 175 शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गए और 300 से अधिक शेयरों ने अपर सर्किट हिट किया।

वहीं प्रमुख इंडेक्सेस में दिन के निचले स्तर से काफी सुधार देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स इंट्राडे में लगभग 1,500 अंक गिर गया। आज 29 अगस्त को सेंसेक्स 861 अंक गिरकर 57,972.62 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 246 अंक गिरकर 17,312.90 पर बंद हुआ।

एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी आईटी इंडेक्स 3.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान में रहा।


ब्रॉडर मार्केट ने फ्रंटलाइनर्स से अच्छा परफॉर्म किया। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 प्रतिशत टूटा।

आज बाजार में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इंडिया VIX लगभग 9 प्रतिशत बढ़कर 19.82 हो गया। इसकी वजह से दलाल स्ट्रीट पर बुल्स बहुत ज्यादा परेशान नजर आये।

आज बाजार की हुई गैप-डाउन शुरुआत, सुदीप शाह से जानें कमजोर बाजार में कमाई की स्ट्रैटेजी

इसके परिणामस्वरूप निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ। बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सत्र में रहे 276.96 लाख करोड़ रुपये से घटकर 274.67 लाख करोड़ रुपये हो गया।

हालांकि इसके बावजूद आज के कारोबार में 175 शेयरों ने 52 वीक हाई के स्तर को छुआ जबकि 57 शेयरों ने 52 वीक लो के स्तर को छुआ। आज कारोबार के दौरान 300 से ज्यादा शेयरों ने अपर सर्किट हिट किया जबकि 200 से अधिक शेयरों लोअर सर्किट हिट किया।

इन 175 शेयरों में से 76 शेयरों ने न्यू हाई लगाया। न्यू हाई लगाने वाले शेयरों में Adant Transmission, Adani Total Gas, Escorts, Ingersoll-Rand, Maharashtra Seamless, Mazagon Dock Shipbuilders, Pricol, Tejas Networks, और Thermax शामिल हैं। ये सारे ए ग्रुप के स्टॉक हैं।

वहीं बी ग्रुप में शामिल शेयरों में Arihant Superstructures, Axita Cotton, Data Patterns India, Kama Holdings, KPI Green, Kranti Industries, Max India, Paradeep Phosphates, Power Mech Projects, Ritco Logistics, Syrma SGS Technology, Venus Pipes और Vinyl Chemicals India ने भी आज न्यू हाई लगाया।

आज के सत्र में अपर सर्किट लगाने वाले शेयरों में Rama Phosphates, Essar Shipping, Prime Focus, CL Educate, DCM, Bag Films, Cinevista, Moschip Technologies, NDTV, Peninsula Land, Imagicaaworld Entertainment और Ansal Properties and Infrastructure आदि शामिल रहे।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 29, 2022 6:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।