आज बाजार की हुई गैप-डाउन शुरुआत, सुदीप शाह से जानें कमजोर बाजार में कमाई की स्ट्रैटेजी

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में 17300, 17400 और 17500 के लेवल पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव नजर आये

अपडेटेड Aug 29, 2022 पर 1:25 PM
Story continues below Advertisement
SBI Securities के सुदीप शाह ने कहा कि बैंक निफ्टी जब तक 37950 का लेवल होल्ड करता है तब तक ये 38700 और 38800 तक चढ़ने का एक प्रयास कर सकता है।

अमेरिका में ब्याज दरें और बढ़ने के डर से भारतीय बाजारों की आज गैप-डाउन शुरुआत हुई है। हालांकि निचले स्तरों से हल्की रिकवरी दिख रही है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट SBI Securities के सुदीप शाह हैं। सुदीप ने अपने दमदार ट्रेड के साथ आज निवेशकों के लिए कमाई का एक सस्ता ऑप्शन भी बताया।

NIFTY पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 17300, 17400 और 17500 के लेवल पर एक्टिव नजर आये


आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 17300, 17200 और 17100 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

NIFTY BANKपर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 38400, 38500 और 38600 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 38100, 38000 और 37900 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

SBI Securities के सुदीप शाह की बाजार पर राय

सुदीप शाह ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में आज 17150 से 17200 पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है। बड़ी रैली के बाद 600 से 700 अंकों का करेक्शन नॉर्मल एक्टिविटी है। हालांकि अगर ये 17350 के ऊपर जाता है तो इसमें 17600 तक के लेवल देखने को मिल सकते हैं।

L&T Tech को 5 साल तक इंफोटेनमेंट सर्विसेज देने के लिए BMW से मिला लाखों डॉलर का ऑर्डर

बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें थोड़ी कमजोरी नजर आ रही है लेकिन 37950 का लेवल जब तक होल्ड करता है तब तक ये 38700 और 38800 तक चढ़ने का एक प्रयास करता हुआ दिख सकता है। लेकिन बैंक निफ्टी के ऊपर जाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक में जोरदार मूव आना जरूरी होगा।

SBI Securities के सुदीप शाह के कमाई वाले आइडियाज

Escorts Kubota September Fut : खरीदें - 1891 रुपये, लक्ष्य - 1950 रुपये, स्टॉपलॉस - 1860 रुपये

Adani Enterprises September Fut : खरीदें - 3147 रुपये, लक्ष्य - 3250 रुपये, स्टॉपलॉस - 3100 रुपये

Indian Hotels September Fut : खरीदें - 280 रुपये, लक्ष्य - 295 रुपये, स्टॉपलॉस - 273 रुपये

सस्ता ऑप्शन जो दिलाएगा तगड़ा मुनाफा : TITAN

सुदीप शाह ने सस्ता ऑप्शन के लिए आज टाटा ग्रुप का दिग्गज स्टॉक चुना। उन्होंने कहा कि इसकी सितंबर सीरीज की 2540 के स्ट्राइक वाली कॉल 84 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें 110 से 120 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 60 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाएं।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 29, 2022 1:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।