एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड (L&T Technology Services Limited) ने 29 अगस्त को कहा कि उसने यूरोपीय लक्जरी वाहन निर्माता बीएमडब्ल्यू समूह (BMW Group) से पांच साल का मल्टी मिलियन डॉलर का डील हासिल की है। इस डील के तहत बीएमडब्ल्यू के हाइब्रिड व्हीकल्स के लिए L&T Technology द्वारा इंफोटेनमेंट कंसोल के अनुसार हाई एन्ड इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान की जायेंगी।
एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज के मुख्य परिचालन अधिकारी और बोर्ड के सदस्य, अभिषेक सिन्हा (Abhishek Sinha, Chief Operating Officer and Board Member, L&T Technology Services) ने कहा "यह नवीनतम डील हासिल करना ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग सेवाओं के क्षेत्र में LTTS की दीर्घकालिक विशेषज्ञता का एक प्रमाण है। हमारी परिवहन इंजीनियरिंग सेवाएं अग्रणी OEMs को नये और टिकाऊ वाहन बनाने में सहायता कर रही हैं। इसके साथ ही नए समय की डिजिटल तकनीकों का उपयोग करके तेजी से बाजार में अपनी पैठ बना रही हैं।"
LTTS के व्यापक डोमेन नॉलेज, ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग लीडरशिप और मौजूदा प्रोजेक्ट्स को स्केल अप करने और और नये प्रोजेक्ट्स के लिए विशेष अवसर प्रदान करने की सिद्ध क्षमता के कारण कंपनी को बड़ा कॉन्ट्रैक्ट दिया गया। LTTS टीम के इंजीनियर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और इंटीग्रेशन, इंफोटेनमेंट सिस्टम वेलिडेशन और डिफेक्ट मैनेजमेंट में अपनी सेवाएं उपलब्ध करायेंगे।
हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स फैमिली और बीएमडब्ल्यू ग्रुप द्वारा पेश किए जाने वाले इंफोटेनमेंट कंसोल के सेट के लिए LTTS के पास एक मौजूदा नियर शोर सेंटर है। ये सेंटर इंजीनियरिंग और आर एंड डी सेवाएं उपलब्ध कराता है। LTTS के इंजीनियर बीएमडब्ल्यू ग्रुप के परिसर के नजदीक होने के कारण कई सॉल्यूशंस पर काम करने और रीयल टाइम में सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होंगे।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)