Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, RITES और अन्य स्टॉक्स जिनमें दिख सकता है एक्शन

जानिये आज बाजार में कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

अपडेटेड Aug 29, 2022 पर 9:22 AM
Story continues below Advertisement
NHPC और हिमाचल प्रदेश सरकार ने दुगर जलविद्युत प्रोजेक्ट के लिए एक इम्लीमेंटेशन एग्रीमेंट पर साइन किया है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Reliance Industries

Reliance Industries AGM 2022: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं एजीएम 29 अगस्त को दोपहर 02:00 बजे शुरू होगी, जिसमें अध्यक्ष मुकेश अंबानी और कंपनी के बोर्ड और सहायक कंपनियों के अन्य सदस्यों से अपेक्षित संबोधन और प्रजेंटेशन होंगे। विश्लेषकों का मानना ​​है कि इस साल एक बार फिर उपभोक्ता खुदरा कारोबार पर फोकस रह सकता है। (डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

RIL AGM 2022: कब, कैसे और कहां देख सकते हैं लाइव


Syngene International

सिनजीन इंटरनेशनल रिन्यूएबल एनर्जी के लिए O2 Renewable Energy II Private Limited में 26% हिस्सेदारी खरीदेगा।

NHPC

एनएचपीसी और हिमाचल प्रदेश सरकार ने दुगर जलविद्युत परियोजना के लिए एक इम्लीमेंटेशन एग्रीमेंट किया।

Lemon Tree Hotels

कंपनी ने अपने ब्रांड 'की सेलेक्ट बाय लेमन ट्री होटल्स, गांधी आश्रम' के तहत अहमदाबाद में 52 कमरों वाला फ्रेंचाइजी होटल खोला है। गुजरात में कंपनी का यह पांचवां होटल है।

RITES

कंपनी ने दक्षिण रेलवे, एर्नाकुलम, केरल से 361.18 करोड़ रुपये में कोल्लम रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट के लिए जेवी पार्टनर के साथ एक नया बिजनेस ऑर्डर हासिल किया है। ऑर्डर में राइट्स की हिस्सेदारी 51% है।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Kinetic Engineering

माइक्रो एज इंस्ट्रूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को प्रिफरेंशियल इक्विटी शेयरों पर विचार करने के लिए कंपनी के बोर्ड की 30 अगस्त को बैठक होगी।

UltraTech Cement

अल्ट्राटेक सीमेंट ने उत्तर प्रदेश में 1.3 एमटीपीए की सीमेंट प्लांट को चालू करने की घोषणा की। अपनी चल रही विस्तार योजना के हिस्से के रूप में कंपनी ने दल्ला सीमेंट वर्क्स, उत्तर प्रदेश में 1.3 एमटीपीए की सीमेंट प्लांट चालू किया है, जिसके परिणामस्वरूप यूनिट की क्षमता बढ़कर 1.8 एमटीपीए हो गई है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 29, 2022 9:21 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।