TATA MOTORS के शेयरों में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते गिरावट की आशंका है
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1. INFOSYS <RED>
कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में गिरावट की आशंका है
2. WIPRO <RED>
कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में गिरावट की आशंका है
3. TATA ELXSI <RED>
आज शेयर में दबाव में कारोबार होने की आशंका है
4. HDFC BANK <RED>
कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में गिरावट की आशंका है
5. TATA MOTORS <RED>
कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में गिरावट की आशंका है
6. PIRAMAL ENTERPRISES <RED>
आज भी शेयर के दबाव में कारोबार करने की आशंका
7. ROLEX RINGS <GREEN>
PGIM INDIA ने 4.87 लाख शेयर खरीदे। KOTAK FUNDS ने 4.31 लाख शेयर खरीदे। ICICI PRUDENTIAL ने 7.04 लाख शेयर खरीदे।DSP MUTUAL FUND ने 3.82 लाख शेयर खरीदे। CANARA ROBECO SMALL CAP FUND ने 2.35 लाख शेयर खरीदे। ADITYA BIRLA SUNLIFE MF ने 5.58 लाख शेयर खरीदे।
8. RVNL <GREEN>
कंपनी का BHEL के साथ करार हुआ है लिहाजा शेयर में तेजी संभव है। देश-विदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोजेक्ट के लिए करार हुआ है। इसके तहत देश-विदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर कंपनी मिलकर काम करेगी
Active Holdings Ltd. ने GD Assist के साथ करार किया है। बांग्लादेश में Aster DM को फार्मेसी खोलने की मंजूरी मिली। कंपनी ने अगले 10 साल के लिए करार किया है लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
2. Dilip Buildcon (GREEN)
कंपनी ने महाराष्ट्र में तुलजापुर-औसा प्रोजेक्ट पूरा किया
3. Ingersoll Rand (GREEN)
कैपिटल गुड्स शेयरों में आज भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है
4. Astra Micro (GREEN)
ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर, तेजी जारी रहने की उम्मीद है। अच्छे मोमेंटम से शेयर अपने हाई पर पहुंचा
5. BEL (GREEN)
रक्षा मंत्रालय ने तीसरी पॉजिटिव लिस्ट जारी की। नई पॉजिटिव लिस्ट में 780 कंपोनेंट शामिल हैं। सिर्फ घरेलू कंपनियों से पुर्जे और सिस्टम खरीदे जाएंगे। घरेलू कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए फैसला हुआ है।
6. Syrma Sgs (GREEN)
शुक्रवार की लिस्टिंग के बाद आज शेयर में तेजी की उम्मीद है
7. United Spirits (GREEN)
आज शेयर में निचले स्तरों से खरीदारी देखने को मिल सकती है। कंपनी में अच्छे कमबैक की संभावना से शेयर में तेजी संभव है
8. Mahindra & Mahindra (GREEN)
ऑटो बिक्री के आंकडों से पहले शेयर में तेजी संभव है। ऑटो में अच्छी सेल की वजह से शेयर में तेजी संभव है
9. Cipla: (Red)
गोवा प्लांट को US FDA से 6 आपत्तियां मिलीं। US FDA ने 16 से 26 अगस्त के बीच की जांच की है। फरवरी 2020 में भी प्लांट को वार्निंग लेटर मिला था
10. Shree Cement (Red)
शुक्रवार के तेजी के बाद आज शेयर में बिकवाली की आशंका है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )