Credit Cards

Stock in Focus: ₹3243 करोड़ का मिला नया ऑर्डर, फोकस में रहेगा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का स्टॉक

Stock in Focus: दिग्गज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को ₹3,243 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। इसमें उसका सबसे बड़ा EPC प्रोजेक्ट शामिल है। इसका असर कंपनी के शेयरों पर दिख सकता है। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 10:27 PM
Story continues below Advertisement
KEC International के शेयर सोमवार को 0.09% की गिरावट के साथ 865.95 रुपये पर बंद हुए।

Stock in Focus: RPG ग्रुप की कंपनी और ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर दिग्गजKEC International Limited ने सोमवार (22 सितंबर) को बताया कि उसे ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) बिजनेस में 3,243 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने कहा कि इसमें उसका अब तक का सबसे बड़ा EPC ऑर्डर भी शामिल है। नए ऑर्डर में UAE में 400 kV ट्रांसमिशन लाइन और अमेरिका में टावर्स, हार्डवेयर और पोल की सप्लाई शामिल है।

पहली तिमाही के नतीजे

KEC International Ltd ने FY25 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए अच्छे आंकड़े पेश किए। नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42.3% बढ़कर 125 करोड़ रुपये हुआ, जो पिछले साल इसी तिमाही में 87.6 करोड़ रुपये था। कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना 11.3% बढ़कर 5,023 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले साल 4,512 करोड़ रुपये थी।


ऑपरेटिंग प्रदर्शन भी काफी सुधरा। EBITDA सालाना 29.5% बढ़कर 350 करोड़ रुपये हुआ। वहीं, मार्जिन 6% से बढ़कर 7% हो गया, जो बेहतर कॉस्ट एफिशिएंसी और प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन को दिखाता है।

KEC International शेयर

KEC International Ltd के शेयर सोमवार, 22 सितंबर को BSE पर 0.09% की हल्की गिरावट के साथ 865.95 रुपये पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक 8.15% चढ़ा है। लेकिन, बीते 1 साल में यह 8.37% नीचे आया है। इस साल यानी 2025 में भी स्टॉक 27.88% गिरा है। इसका 1 साल का हाई 1,312.00 रुपये और लो लेवल 605.05 रुपये है।

Stocks to Watch: मंगलवार 23 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 8 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

KEC International का बिजनेस

KEC International एक ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो मुख्य रूप से ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) सेक्टर में काम करती है। यह कंपनी बिजली ट्रांसमिशन लाइन्स, टावर्स, पोल, हार्डवेयर और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर सप्लाई करती है।

इसके प्रोजेक्ट्स में EPC (Engineering, Procurement, and Construction) कॉन्ट्रैक्ट्स शामिल होते हैं। इनके जरिए यह बिजली डिस्ट्रीब्यूशन और पावर सप्लाई नेटवर्क का निर्माण और सुधार करती है। KEC International घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में सक्रिय है। जैसे कि UAE और अमेरिका। यह बड़े पैमाने पर पावर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में हिस्सेदारी रखती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Sep 22, 2025 10:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।